Sara Ali Khan shared dump photos trolls asked how is Shubman Gill मोनोकिनी में आराम फरमाती दिखीं सारा अली खान, यूजर ने कहा- शुभमन गिल सर कैसे..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan shared dump photos trolls asked how is Shubman Gill

मोनोकिनी में आराम फरमाती दिखीं सारा अली खान, यूजर ने कहा- शुभमन गिल सर कैसे...

सारा अली खान ने अब कुछ डम्प फोटोज शेयर की हैं जो उनके पहले के ट्रैवेल के दौरान की हैं। सारा ने 4 तस्वीरें शेयर की हैं और वह रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं। इस दौरान यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 11 Nov 2022 10:52 PM
share Share
Follow Us on
मोनोकिनी में आराम फरमाती दिखीं सारा अली खान, यूजर ने कहा- शुभमन गिल सर कैसे...

सारा अली खान को ट्रैवेल करना काफी पसंद है। फिल्मों से वक्त मिलते ही वह कहीं ना कहीं घूमने निकल पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी जिंदगी की झलक दिखलाती रहती हैं। अब सारा ने कुछ डम्प फोटोज शेयर की हैं जो उनके पहले के ट्रैवेल के दौरान की हैं। सारा ने 4 तस्वीरें शेयर की हैं और वह रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं। यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ की और कई ट्रोल्स शुभमन गिल को लेकर उन पर कमेंट करने लगे।

सारा की ग्लैमरस तस्वीरें

सारा अली खान की पहली तस्वीर में वह ब्लैक मोनोकनी में हैं। वह आंख बंद कर आराम करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह ब्रालेट और शॉर्ट्स पहनकर पेड़ पर खड़ी होकर पोज रही हैं। एक फोटो में वह ध्यान की मुद्रा में हैं। आखिरी फोटो में सारा खूबसूरत पहाड़ियों के बीच खड़ी हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

सारा की तस्वीर पर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट का इमोजी बनाया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘थोड़ी सैफ अली खान की इज्जत रख लो।‘ एक ने कमेंट किया, ‘अपना धर्म चेंज करो।‘ ‘ एक ट्रोल लिखते हैं, ‘आपके पकड़े आपको जहन्नुम में लेके जाएंगे।‘ एक ने कहा, ‘शुभमन गिल सर कैसे हैं? बता दें कि सारा अली खान का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को साथ में डिनर करते देखा गया था।  

विकी कौशल के साथ फिल्म

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विकी कौशल के साथ फिल्म में नजर आएंगी। निर्देशक लक्ष्मण उतरेकर की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। इसके अलावा सारा के पास विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।