Sara Ali Khan opened up about the possibility of marrying a cricketer like grandmother Sharmila Tagore amid dating rumours with Shubman Gill शर्मिला टैगोर की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी सारा अली खान? बिना नाम लिए शुभमन गिल पर भी किया रिएक्ट, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan opened up about the possibility of marrying a cricketer like grandmother Sharmila Tagore amid dating rumours with Shubman Gill

शर्मिला टैगोर की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी सारा अली खान? बिना नाम लिए शुभमन गिल पर भी किया रिएक्ट

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) से भी जुड़ता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बताया कि क्या वो दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी?

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 8 June 2023 05:49 AM
share Share
Follow Us on
शर्मिला टैगोर की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी सारा अली खान? बिना नाम लिए शुभमन गिल पर भी किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है तो दूसरी ओर कमाई भी ठीक-ठाक हो रही है। सारा अली खान का नाम अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ लिया जाता है और इस बीच सारा से पूछ लिया गया कि क्या वो भी दादी शर्मिला टैगोर  (Sharmila Tagore) की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी?

क्रिकेटर से करेंगी शादी?
दरअसल हाल ही में इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान सारा से पूछा गया कि क्या वो भी दादी के कदमों पर चलते हुए क्रिकेटर संग शादी करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह की शख्स मैं हूं, तो मेरे को फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या करता है- क्रिकेटर, एक्टर, बिजनसमैन, डॉक्टर... शायद डॉक्टर नहीं, वो भाग जाएगा। मजाक से हटकर कहूं तो वो मुझसे मेंटली और इंटलैक्चुली मैच करना चाहिए। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है।'

किस क्रिकेटर ने खींचा ध्यान
वहीं इसके बाद सारा अली खान से पूछा गया कि हाल फिलहाल में इंडियन टीम से किस क्रिकेटर ने उनका ध्यान खींचा है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक दम सच कहूंगी,  मुझे लगता है और मैं लगभग पूरे दावे के साथ यह कह सकती हूं..., मुझे लगता है कि मैं जिस के साथ अपनी लाइफ बिता सकती हूं, उससे अभी तक मिली नहीं हूं।' यानी बातों ही बातों में सारा ने शुभमन के नाम कैंसिल कर दिया।

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स...
बता दें कि सारा अली खान की आखिरी रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके है, जो 2 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में सारा, विकी कौशल संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं सारा की अपकमिंग फिल्मों में ऐ मेरे वतन के लोगों शामिल है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं सारा के खाते में 'मेट्रो इन दिनों' और 'मर्डर मुबारक' शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।