Sara Ali Khan looks gorgeous and bold in black- and white gown netizens compares Janhvi Kapoor with Urfi Javed - Entertainment News India Sara Ali Khan ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया जलवा, उर्फी जावेद से हुई Janhvi Kapoor की तुलना , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan looks gorgeous and bold in black- and white gown netizens compares Janhvi Kapoor with Urfi Javed - Entertainment News India

Sara Ali Khan ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया जलवा, उर्फी जावेद से हुई Janhvi Kapoor की तुलना

Sara Ali Khan and Janhvi Kapoor Bold Outfits: मुंबई में एक इवेंट के दौरान सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बेहद ही बोल्ड आउटफिट में नजर आईं। जाह्नवी को एक वीडियो के चलते ट्रोल किया जा रहा है।

Garima Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on
Sara Ali Khan ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया जलवा, उर्फी जावेद से हुई Janhvi Kapoor की तुलना

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। यंग जनरेशन के बीच दोनों काफी मशहूर हैं और फीमेल फैन्स तो इनसे फैशन इंस्पिरेशन भी लेती रहती हैं। हालांकि कई दफा सारा और जाह्नवी अपनी च्वाइस और फैशन गेम को लेकर कुछ गलतियां भी कर जाती हैं और फिर इन्हें लोगों का निशाना बनते देर नहीं लगती है। मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान दोनों हसीनाओं ने धमाकेदार एंट्री मारी और इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग इनके स्टाइलिश अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिनकी वजह से लोग जाह्नवी कपूर को खूब सुना रहे हैं। इस बार सारा अली खान बाल-बाल बच गई हैं। 

जाह्नवी हो गईं ट्रोल
इवेंट के दौरान जाह्नवी कपूर को काले रंग की स्टाइलिश और बोल्ड ड्रेस में देखा गया। इवेंट में एंट्री मारते ही जाह्वनी कपूर ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मीडिया फोटोग्राफर्स के आगे खूब पोज दिए। इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्नवी कपूर अपनी इसी ब्लैक ड्रेस काफी असहज महसूस कर रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'जब इतनी अनकम्फर्टेबल हो तो फिर ऐसी ड्रेस पहनना क्यों?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कभी तो ढंग का पहन लिया करो जाह्नवी जी।' कई लोग तो जाह्नवी कपूर की तुलना उर्फी जावेद से करने लगे हैं।

खूब हो रही है सारा की तारीफ 
बात की जाए सारा अली खान की तो उनकी बोल्ड ड्रेस के चर्चे इस वक्त हर जगह हो रहे हैं। सारा अली खान इस इवेंट में काले और सफेद रंग की बेहद ही बोल्ड ड्रेस में दिखीं। इवेंट से सामने आए सारा के तमाम वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और लोग उनके फिगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।