Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsDM Ashutosh Kumar Dwivedi inaugurates renovated primary school in Farrukhabad

बेहतर ढंग से बच्चों को भविष्य संवारे शिक्षक

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की ओर से गोद लेकर नवीनीकृत कराये गये

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 5 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर ढंग से बच्चों को भविष्य संवारे शिक्षक

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की ओर से गोद लेकर नवीनीकृत कराये गये प्राथमिक विद्यालय बर्ना बुजुर्गका शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, पाठ्य सामग्री दी गयी इस पर बच्चो के चेहरे खिल गये। जिलाधिकारी की पहल पर विद्यालय में नवीनीकरण के तहत वाल पेंटिंग जहां करायी गयी तो वहीं बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगवाये गये। विद्यालय प्रांगण में इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया। सभी शिक्षण कक्षों में नवीन फर्नीचर भी लगाया गया। नवीन शौचालयों का निर्माण जहां कराया गया तो वहीं गेट, बाउंड्रीवाल का निर्माण हुआ। विद्यालय में पार्क भी वित्कसित किया गया। मिड डे मील के लिए आधुनिक रसोईबनायी गयी। बच्चों को शुद्ध पीने के लिए पानी मिले इसके लिए आरओ और वाटर कूलर भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज की रीढ़ होता है। विद्यालय बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया और बच्चो को परिश्रम से पढ़ाई करने व अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से समाज और देश की प्रगति को और अधिक गति मिलेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, बीएसए गौतम प्रसाद के अलावा जिला प्रोवेशन अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रधान व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें