सीएमओ कार्यालय में शुरू हुआ ट्रॉमा सेंटर
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए वाराणसी सहित अन्य गैर

गाजीपुर, संवाददाता। गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए वाराणसी सहित अन्य गैर जनपदों में दौड़ नहीं लगानी होगी। अब इन मरीजों को सीएमओ परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन कर ट्रामा सेंटर को संचालित कराया। चिकित्सक सहित उपस्थित कर्मियों ने ट्रामा सेंटर को संचालित होने पर सीएमओ को बधाई दिया।
सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि 20 बेड का ट्रामा सेंटर शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसमें ऑपरेशन थिएटर, प्री-ऑपरेशन थिएटर, रूम वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड, कंट्रोल रूम स्टोर बनाया गया है। अब दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक घंटे के भीतर अर्थात ‘गोल्डन ऑवर' में इलाज की समुचित व्यवस्था मरीजों को मिल जाएगी। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचायी जा सकती है। उन्होने कहा कि समय से उपचार नहीं मिलने के चलते लोगों की जान चली जाती है। यदि इस ट्रामा सेंटर के माध्यम से कुछ लोगों की भी जान बचाई जा सकेगी तो इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। इस दौरान नोडल अधिकारी डा. रामकुमार, एडिशनल सीएमओ डा. जेएन सिंह, डा. मनोज सिंह, डा. संजय सिंह,डा. प्रभात,डा. आशीष कुमार, आयुष्मान डीजीएम अरविंद कुमार, राघवेन्द्र शेखर सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन संतोष सिंह, आलोक राय, ओंकारनाथ पाण्डेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।