Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotiari College Achieves Milestone with 10 Startups Funded Under Bihar Startup 2022 Scheme

एमईसी के 10 स्टार्टअप मिली 10 लाख की फंडिंग

मोतिहारी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग ने स्टार्टअप बिहार 2022 योजना के तहत 10 स्टार्टअप्स को 10 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त की है। यह किसी भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सबसे बड़ा स्टार्टअप फंडिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 5 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
एमईसी के 10 स्टार्टअप मिली 10 लाख की फंडिंग

मोतिहारी। मोतिहारी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के इनक्यूबेशन एवं इंटरप्रेन्योरशिप सेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज के 10 स्टार्टअप्स को स्टार्टअप बिहार 2022 योजना के तहत प्रत्येक को 10 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा स्टार्टअप फंडिंग रिकॉर्ड है जो किसी भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आया है। इस उपलब्धि का जश्न कॉलेज परिसर में केक काटकर मनाया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार, ई-सेल के फैकल्टी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह चंदेल, और जिला स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सभी स्टार्टअप फाउंडर्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की। स्टार्टअप फाउंडर्स शिवम कुमार, निखिल पाठक, आकाश कुमार, नयन कमल, शिवम कुमार ईश्वर, कृष्णानंदन कुमार, रजनीश कुमार, दीपेन्द्र कुमार, रवद्रिं कुमार, प्रतीक हैं। कॉलेज का ई-सेल छात्रों में नवाचार, तकनीकी कौशल और स्टार्टअप को बढ़ा रहा है।

की भावना को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह सफलता न केवल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए भी एक प्रेरणा है। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि भवष्यि में और भी स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें