लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
गाजियाबाद के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनोज धामा के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन पर 2019 में एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। मनोज धामा ने अदालत में हाजिरी माफी का...

गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मनोज धामा और अन्य पर वर्ष 2019 में महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक, मामले में बुधवार को मनोज धामा समेत शोभित मलिक, दीपक धामा, विकास पवार और राहुल धामा को कोर्ट में पेश होना था। मनोज धामा के अलावा बाकी सभी अदालत में पेश हुए। मनोज धामा की ओर से उनके अधिवक्ता ने हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश ( फार्स्ट ट्रैक कोर्ट-2) और विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) अदालत के न्यायाधीश निशांत मान ने मनोज धामा के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। अदालत ने मनोज धामा को सात अप्रैल को पेश होने को कहा है। साथ ही, थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर को मनोज धामा को नियत तिथि पर अदालत में पेश कराना सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।