'किसी का भाई किसी की जान' के फ्लॉप होने पर सलमान खान बोले- एक तो दर्शकों का भला करो और...
सलमान खान की इसी साल किसी का भाई किसी की जान फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म को पसंद नहीं किया गया और बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। सलमान इससे काफी दुखी हुए थे।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं। इसके अलावा फिल्म में कई और भी पॉपुलर एक्टर्स थे जैसे शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, अभिषेक निगम, जस्सी गिल। हालांकि फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई। अब सलमान ने 8 महीने बाद फिल्म के फ्लॉप पर अपना रिएक्शन दिया है।
डिस्काउंट प्राइज बनी वजह
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सलमान ने बताया कि फिल्म के डिस्काउंट प्राइज की वजह से फिल्म नहीं चली। उन्होंने कहा, 'जब यह फिल्म रिलीज हुई, लोग थिएटर नहीं जा रहे थे। इसके अलावा, हमने ब्लॉकबस्टर कीमतें नहीं बनाईं, हम लोकप्रिय कीमतों पर जा रहे थे। हमारे बॉक्स ऑफिस नंबर्स उसमें काफी कम थे, लेकिन हमारा फोकस दर्शकों के पैसे बचाने में था। आप में से कितने लोगों ने टाइगर 3 को 600 या 1000 रुपये में देखा है।'
दर्शकों का पैसा बचाया
किसी का भाई किसी की जान को लेकर हमारा प्राइज 250 रुपये से ज्यादा नहीं था। एक तो अच्छा करो भाई। हमारे नंबर कम आ रहे हैं, लेकिन दर्शकों का पैसा बच रहा है। अगर किसी का भाई किसी की जान आज रिलीज होती तो नंबर्स काफी अच्छे होते।
फ्लॉप का स्वाद चखना जरूरी
बता दें कि फिलहाल सलमान टाइगर 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और भारत में ही फिल्म 300 करोड़ कमाने वाली है। इस दौरान सलमान ने यह भी कहा कि फिल्मों के फ्लॉप का स्वाद भी चखना चाहिए। वह बोले, 'मैंने सिर्फ सफलता का स्वाद नहीं चखा है। महत्वपूर्ण यह है कि विफलता का कड़वा स्वाद चखा जाए, ताकि वह आपको अपना बेस्ट काम करने के लिए प्रेरित कर सके। आपको और मेहनत करनी होगी और डेडिकेशन से काम करना होगा। सबने अपनी लाइफ में विफलता देखी है और जो विफलता को पार करके आता है वही विनर होता है।'