Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rupal Patel back as Kokilaben in Saath Nibhaana Saathiya 2 Ready for a dhamakedaar entry

'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आएंगी रूपल पटेल, कहा- शो में होगी धमाकेदार एंट्री

फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होने के बाद टीवी शो साथ निभाना साथिया एक बार से चर्चा में आ गया है। अब इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है। इसके लिए प्रोमोज शूट किए जा चुके हैं। हाल ही में मेकर्स ने...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Sep 2020 09:26 AM
share Share
Follow Us on

फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होने के बाद टीवी शो साथ निभाना साथिया एक बार से चर्चा में आ गया है। अब इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है। इसके लिए प्रोमोज शूट किए जा चुके हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया था, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, गोपी बहू के किरदार में नजर आईं। अब रूपल पटेल ने कन्फर्म किया है कि वह भी इस शो का हिस्सा हैं और वह एक बार फिर कोकिला बेन के रोल में नजर आएंगी। 

आज तक के साथ बातचीत में रूपल पटेल ने कहा, 'हां, मैं साथ निभाना साथिया 2 का हिस्सा हूं। उम्मीद है कि सीजन 2 के लिए उतना ही प्यार मिलेगा जितना पहले सीजन के लिए मिला था। इस बार शो में मैं अलग अंदाज में नजर आऊंगी। हम धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'अभी मैं ये रिश्ते हैं प्यार के में मीनाक्षी का रोल निभा रही हूं और अब मैं साथिया में फिर से कोकी बनूंगी। दोनों शो को मैनेज करना आसान है क्योंकि दोनों शो के प्रोड्यूसर्स काफी सपोर्टिव हैं। मैं कोकिला का किरदार फिर से निभाने के लिए काफी एक्साइडेट हूं। मैं अपने इस किरदार में उतरने का इंतजार कर रही हूं।'

कंगना ने खुद को क्षत्राणी बताया तो अनुराग बोले- चीन पर चढ़ाई कर दे; जवाब मिला- इतने मंदबुद्धि कब से हो गए?

शो में रूपल पटेल और देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा मोहम्मद नजीम भी शो में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही शूट करने वाले हैं। मैं अहम का किरदार निभाने को लेकर बहुत खुश हूं। जब साथिया बंद हुआ था तो हमें यकीन नहीं हुआ कि शो खत्म हो गया है, लेकिन अब यह शो दोबारा लौट रहा है। हम उसी किरदार में नजर आएंगे और यह सिर्फ फैन्स की वजह से संभव हो पाया है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें