72.9 प्रतिशत रहा जिले का रिजल्ट, छात्राओं ने बाजी मारी
Muzaffar-nagar News - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा 72.9 प्रतिशत रहा जिले का रिजल्ट, छात्राओं ने बाजी मारी 72.9 प्रतिशत रहा जिले

लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ने मंगलवार को अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले मुजफ्फरनगर जनपद में परीक्षा परिणाम 12वीं कक्षा में 72.9 प्रतिशत रहा। इसमें पास होने वालों में छात्रों की संख्या कम रही, जबकि छात्राओं ने पास होने में भी बाजी मारी। हालांकि 12वीं कक्षा में जिले को टाप करने वालों में छात्र शौर्य रघुवंशी रहा। सीबीएसई देहरादून रीजन से जारी हुई जनपद की स्थिति की रिपोर्ट पर नजर डाले तो मुजफ्फरनगर में 12वीं कक्षा परीक्षा के लिए 6237 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 6156 ने परीक्षा दी और 4438 पाए हुए।
इसमें छात्रों 2348 छात्राओं ने परीक्षा दी और 1909 पास हुई। वहीं छात्रों के शामिल होने वालों की संख्या 3808 रही, जिसमें भी 1909 ही पास हुए। इस हिसाब से 81.30 प्रतिशत छात्राएं पास हुई, जबकि 50.13 प्रतिशत छात्र पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।