Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Day 10 Box office Ranveer Singh Alia Bhatt karan Johar 2023 100 crore club bollywood Pathaan TJMM

RRKPM: 10वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल 'रॉकी और रानी..', बनेगी 2023 की 6वीं बड़ी फिल्म

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Day 10 Box Office: 10वें दिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 6 Aug 2023 06:08 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का जादू दर्शकों पर चला, जिसका असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है। 10वें दिन फिल्म, 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। जानिए करण जौहर निर्देशित फिल्म 10वें दिन कितनी कमाई कर सकती है।

कितना हुआ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कलेक्शन
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 9 दिनों में 91.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। यानी 10वें दिन फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही फिल्म साल 2023 की 6वीं, 100 करोड़ी इंडियन फिल्म बन जाएगी।

पहला दिन: 11.10 करोड़ रुपये
दूसरा दिन:  16.05 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 18.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 7.05 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 7.30 करोड़ रुपये
6वां दिन: 6.90 करोड़ रुपये
7वां दिन: 6.21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 6.75 करोड़ रुपये
9वां दिन: 11.50 करोड़ रुपये
10वां दिन: 13.00 करोड़ रुपये (अर्ली मीडिया ट्रेंड)

2023 की 100 करोड़ी फिल्में...
साल 2023 की शुरुआत बड़ी तगड़ी हुई थी, वहीं अभी तक ये साल ठीक ही रहा है। हालांकि इसे अच्छा भी नहीं कह सकते हैं। एक नजर साल 2023 की उन बॉलीवुड फिल्मों पर जिनका कलेक्शन 100 करोड़ प्लस रहा।

पठान: 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने इतिहास रचा है। फिल्म का कुल कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपये है।

द केरल स्टोरी: इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म द केरल स्टोरी है, जिस ने 242.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

तू झूठी मैं मक्कार: इस लिस्ट में तीसरा नाम रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का है, जिसकी कमाई 149.05 करोड़ रुपये है।

आदिपुरुष: फिल्म आदिपुरुष ने शुरुआती दिनों में बंपर कमाई की थी, लेकिन जल्दी ही बैड माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म का कलेक्शन गिर गया। फिल्म का कुल कलेक्शन 135.04 करोड़ रुपये रहा।

किसी का भाई किसी की जान: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हाल भी बुरा रहा। सलमान के नाम पर फिल्म ने शुरू में कमाया लेकिन फिर फुस्स हो गई। फिल्म का कलेक्शन 110.53 करोड़ रुपये रहा।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: इस लिस्ट में 6वां नाम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का है। फिल्म की 10 दिनों में कमाई करीब 104.58 करोड़ रुपये हो सकती है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें