Ranbir Kapoor viral video from animal and RK style is copied by Akshay Kumar Deewane huye paagal Akshay Vs Ranbir: एनिमल में रणबीर ने किया अक्षय कुमार का स्टाइल कॉपी, 18 साल पुराना वीडियो वायरल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ranbir Kapoor viral video from animal and RK style is copied by Akshay Kumar Deewane huye paagal

Akshay Vs Ranbir: एनिमल में रणबीर ने किया अक्षय कुमार का स्टाइल कॉपी, 18 साल पुराना वीडियो वायरल

Ranbir Kapoor Copied Akshay Kumar Style: फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर, अक्षय कुमार के स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे, जो उन्होंने 18 साल पहले किया था।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 14 Dec 2023 10:34 AM
share Share
Follow Us on
Akshay Vs Ranbir: एनिमल में रणबीर ने किया अक्षय कुमार का स्टाइल कॉपी, 18 साल पुराना वीडियो वायरल

Akshay Kumar Vs Ranbir Kapoor: फिल्म एनिमल कई वजहों से चर्चा में बनी हुई है। एक ओर जहां फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट हो गया है तो दूसरी ओर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं फिल्म के कई सीन्स भी चर्चा में हैं। फिल्म से रणबीर कपूर का एक स्टाइल भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रणबीर के स्टाइल को अक्षय कुमार के स्वैग से कॉपी बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एनिमल में रणबीर ने कुछ ऐसा किया है,जो अक्षय कुमार 18 साल पहले कर चुके थे।

क्या है वीडियो और कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
दरअसल फिल्म एनिमल में एक सीन है, जहां पर रणबीर कपूर ने सफेद टीशर्ट पहनी है और टी-शर्ट की बाजू में सिगरेट का पैकेट रखा है। रणबीर के इस स्टाइल को फैन्स ने पसंद किया लेकिन अक्षय कुमार 18 साल पहले ही ऐसा कर चुके हैं।  सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में अक्षय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कमेंट सेक्शन में इस सीन के अलावा कई यूजर्स ने लिखा है कि एनिमल से पहले अक्षय ने जानवर की थी। 

18 साल पहले रिलीज हुई थी दीवाने हुए पागल
बता दें कि फिल्म दीवाने हुए पागल, साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही सुनील शेट्टी, परेश रावल, शाहिद कपूर, रिमी सेन, जॉनी लीवर, ओम पुरी और विजय राज प्रमुख किरदारों में दिखे थे। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म में एक्शन के साथ ही खूब कॉमेडी भी देखने को मिली थी। 

कितना हुआ एनिमल का कलेक्शन
बता दें कि एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। फिल्म ने शुरुआती 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 457.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 467.84 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि ये आखिरी वीकेंड होगा, जो एनिमल मोटी कमाई कर सकती है क्योंकि इसके बाद डंकी और सालार रिलीज हो जाएंगी, जिससे एनिमल के कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ सकता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।