Raksha Bandhan Movie Trailer Akshay Kumar Trolled on Teaser Post Fans Asking Another Remake - Entertainment News India रक्षा बंधन के ट्रेलर से पहले अक्षय कुमार ने की ये पोस्ट, ट्रोल बोले- अब ये किसका रीमेक है?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raksha Bandhan Movie Trailer Akshay Kumar Trolled on Teaser Post Fans Asking Another Remake - Entertainment News India

रक्षा बंधन के ट्रेलर से पहले अक्षय कुमार ने की ये पोस्ट, ट्रोल बोले- अब ये किसका रीमेक है?

Raksha Bandhan Trailer: अक्षय कुमार ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'साथ होने का मतलब है एक दूसरे के राज पता होना, खुशियां, जश्न और दिलों के बारे में पता होना। साथ होने का मतलब है जिंदगी।'

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on
रक्षा बंधन के ट्रेलर से पहले अक्षय कुमार ने की ये पोस्ट, ट्रोल बोले- अब ये किसका रीमेक है?

Raksha Bandhan Trailer: फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज करने से पहले अक्षय कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को टीज किया। अक्षय कुमार की फिल्म के इस पोस्टर में वह स्कूटर पर अपनी बहनों को लेकर जाते दिखाई पड़ रहे हैं। अक्षय कुमार ने ये पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा और फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त के दिन रिलीज होगी। हालांकि फिर भी अक्षय इस पोस्टर पर ट्रोल गए।

परिवार, रिश्तों और प्यार की कहानी
अक्षय कुमार ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'साथ होने का मतलब है एक दूसरे के राज पता होना, खुशियां, जश्न और दिलों के बारे में पता होना। साथ होने का मतलब है जिंदगी। और बिना परिवार के जिदंगी का क्या मतलब है। आइए और इस खूबसूरत परिवार को जॉइन कीजिए। हम आपका इंतजार कर रहे हैं।'

अब ये किस फिल्म का रीमेक ले आए?
फिल्म का ट्रेलर काफी फैमिली वाली फीलिंग देता है लेकिन अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके पूछा है कि वह अब किस फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं। एक यूजर ने उनकी वॉल पर कमेंट किया, 'अब ये किस फिल्म का रीमेक है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब ये क्या ले आए भाई?'

बुरी तरह फ्लॉप हुईं पिछली 2 फिल्में
हालांकि अक्षय कुमार की पोस्ट पर से इस तरह के कमेंट काफी तेजी से डिलीट भी कर दिए जा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की पिछली 2 फिल्में (बच्चन पांडे और पृथ्वीराज) बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं और अब इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन अक्षय कुमार का पान मसाला वाला एड आने के बाद से आए दिन उन्हें उस एड कैंपेन के लिए ट्रोल कर दिया जाता है। इसके अलावा ज्यादातर रीमेक फिल्में साइन करना भी उनके लिए दिक्कत की वजह बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।