Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pradeep K Sharma will make Sada Suhagan with nirahua Amrapali Dubey and Kajal Raghavani - Entertainment News India

प्रदीप के. शर्मा बनाएंगे ‘सदा सुहागन’, निरहुआ संग आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी की दिखेगी तिकड़ी

भोजपुरी सिनेमा में शोमैन की छवि बना चुके निर्माता प्रदीप के. शर्मा को प्रयोगधर्मी फिल्म मेकर माना जाता है, तभी वे आए दिन अपनी फिल्मों में नए कान्सेप्ट को लेकर आते हैं। अब एक बार फिर से वे ऐसा ही कुछ...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 20 Dec 2021 09:39 AM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा में शोमैन की छवि बना चुके निर्माता प्रदीप के. शर्मा को प्रयोगधर्मी फिल्म मेकर माना जाता है, तभी वे आए दिन अपनी फिल्मों में नए कान्सेप्ट को लेकर आते हैं। अब एक बार फिर से वे ऐसा ही कुछ कर रहे हैं अपनी पारिवारिक फिल्म 'सदा सुहागन' में। उनकी इस फिल्म में स्क्रीन पर जुबली स्टार दिने शलाल यादव निरहुआ और दो खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी एक साथ नजर आने वाली हैं। ये जानकारी खुद प्रदीप के. शर्मा ने दी। 

भोजपुरी के बड़े स्टार की दिखेगी जोड़ी

 

उन्होंने बताया कि 'सदा सुहागन' मेरी अब तक कि सभी फिल्मों से अलग और नई होगी। हम फिल्म की कास्टिंग एक सार्थक बदलाव के साथ पटकथा के अनुसार कर रहे हैं। इस बार हमने अपनी फिल्म के लिए मंझे हुए अदाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दो अद्भुत अदाकारा आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी को लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है यह दर्शकों को पसंद भी आएगी।‘ 

सिनेमा के स्तर को बढ़ाने की कोशिश

 

प्रदीप ने कहा कि ‘मैं भोजपुरी के स्टीरियो टाइप को तोड़कर ऐसी सिनेमा बनाने की कोशिश हर बार करता हूं, जो सिनेमा के स्तर को आगे बढ़ाए। ये आपने डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा जैसी मेरी फिल्मों में भी देखा होगा। सारी फिल्में एक दूसरे से अलग और नायाब थी। अब आशिकी और सबका बाप अंगूठा छाप आने वाली है। उसी क्रम में सदा सुहागन पर हम नए सिरे से नए स्टारकास्ट के साथ लेकर आने वाले हैं। उम्मीद है दर्शकों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी।‘ 

 

पवन सिंह के साथ ला सकते हैं नया प्रोजेक्ट

 

आपको बता दें कि प्रदीप अब तक खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू को लेकर फिल्में कर चुके हैं और नई फिल्म ‘सदा सुहागन’ में निरहुआ को लेकर आ रहे हैं। वहीं, हाल के दिनों में पावर स्टार पवन सिंह के साथ वायरल तस्वीर इस बात की ओर इशारे करती है कि वे जल्द ही पवन के साथ भी कोई प्रोजेक्ट लेकर आ सकते हैं। बहरहाल, ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म सदा सुहागन कब तक आती है और दर्शकों को कितना पसंद आएगी।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें