YSRCP Leaders Criticize Arrest of Ex-Bureaucrats in Andhra Pradesh Liquor Scam आंध्र में दो पूर्व नौकरशाहों की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYSRCP Leaders Criticize Arrest of Ex-Bureaucrats in Andhra Pradesh Liquor Scam

आंध्र में दो पूर्व नौकरशाहों की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा

आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के कथित शराब घोटाले में दो पूर्व नौकरशाहों की गिरफ्तारी पर वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आलोचना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर बदले की राजनीति करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
आंध्र में दो पूर्व नौकरशाहों की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा

अमरावती, एजेंसी। वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आंध्र प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित शराब घोटाले में दो पूर्व नौकरशाहों की गिरफ्तारी की आलोचना की है। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाया है। 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार शाम पूर्व नौकरशाहों धनुंजय रेड्डी और कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया। पूर्व आईएएस अफसर धनंजय रेड्डी ने वाईएसआरसीपी नीत पूर्ववर्ती सरकार में महत्वपूर्ण पद संभाला था। रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत थे।

वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता बी सत्यनारायण ने आरोप लगाया कि चंद्रबाबू नायडू राजनीतिक प्रतिशोध के तहत काम कर रहे हैं और राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। झूठे मामले और मनगढ़ंत सबूत बनाए जा रहे हैं, यहां तक कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।