neetu kapoor reveal she take advice of alia bhatt and ranbir kapoor before saying yes to jug jugg jeeyo - Entertainment News India जुग जुग जियो के लिए हां बोलने से पहले नीतू कपूर ने ली थी बहू आलिया भट्ट और बेटे रणबीर की सलाह, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़neetu kapoor reveal she take advice of alia bhatt and ranbir kapoor before saying yes to jug jugg jeeyo - Entertainment News India

जुग जुग जियो के लिए हां बोलने से पहले नीतू कपूर ने ली थी बहू आलिया भट्ट और बेटे रणबीर की सलाह

नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के निधन के बाद साइन किया था। अब नीतू ने हाल ही में बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले किसकी सलाह ली थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जुग जुग जियो के लिए हां बोलने से पहले नीतू कपूर ने ली थी बहू आलिया भट्ट और बेटे रणबीर की सलाह

नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में नीतू के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और मनीष पॉल लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी स्टार कास्ट फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। बता दें कि नीतू ने ये फिल्म ऋषि कपूर के निधन के बाद साइन की थी। अब हाल ही में नीतू ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। नीतू ने बताया कि उन्हें जब करण जौहर ने ये फिल्म ऑफर की थी तब वह लाइफ के मुश्किल मोमेंट्स से जूझ रही थीं।

कैसे मिला फिल्म का ऑफर

नीतू ने दरअसल, एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं समय के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थी। करण और रणबीर उस वक्त घर में थे और मेरे बेटे ने कहा कि मुझे वापस काम शुरू कर देना चाहिए। करण ने कहा कि क्या मैं कल आपके पास स्क्रिप्ट लेकर आऊं। स्क्रिप्ट अच्छी थी। उस वक्त जब मेरी सिचुएशन सही नहीं थी तब भी मुझे ये एहसास हुआ कि इस फिल्म की कहानी को कितने अच्छे से लिखा है। सीन काफी खूबसूरत थे, डायलॉग्स कितने पावरफुल थे तो मैंने कहा कि हां मैं इस फिल्म को करने वाली हूं।' 

नीतू से फिर पूछा गया कि क्या करण के फिल्म ऑफर करने के बाद उन्होंने किसी की राय ली थी तो नीतू ने कहा कि उन्होंने रणबीर और आलिया भट्ट से इस बारे में उनकी सलाह ली थी।

किसकी ली सलाह

नीतू ने कहा, 'मेरा परिवार आम तौर पर मुझसे पूछता है मतलब दूसरी राय के तौर पर, लेकिन हमेशा नहीं। तो जब भी उन्हें थोड़ा कन्फ्यूजन होता है तो वे मुझे स्क्रिप्ट देते हैं और मैं उसे देखती हूं। वहीं मैंने इस बारे में आलिया और रणबीर से बात की थी।'

इसी बीच वरुण उनसे पूछते हैं कि आपने बेटी रिद्धिमा को इस बारे में नहीं बताया? तो उन्होंने कहा, 'रिद्धिमा को इस बारे में कुछ नहीं पता था। उसके लिए जो उसकी मां करती है वो बेस्ट है।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।