Kangana Ranaut Dhaakad also suffered huge loss in digital rights makers lost 78 crores - Entertainment News India कंगना रनौत की ‘धाकड़’ को डिजिटल राइट्स में भी भारी नुकसान, मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut Dhaakad also suffered huge loss in digital rights makers lost 78 crores - Entertainment News India

कंगना रनौत की ‘धाकड़’ को डिजिटल राइट्स में भी भारी नुकसान, मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा

'धाकड़' में कंगना रनौत के एक्शन सीन की जमकर तारीफ हुई लेकिन फिल्म अपनी कहानी से मात खा गई। फ्लॉप होने की वजह से फिल्म के डिजिटल राइट्स और सैटेलाइट राइट्स से भी मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 19 Dec 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत की ‘धाकड़’ को डिजिटल राइट्स में भी भारी नुकसान, मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा

कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' कुछ हफ्ते रिलीज हुई। बड़े बजट की 'धाकड़' एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत ने एजेंट अग्नि का रोल किया था। 'धाकड़' में कंगना के एक्शन सीन की जमकर तारीफ हुई लेकिन फिल्म अपनी कहानी से मात खा गई। नतीजा ये रहा कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ढेर हो गई। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 1.2 करोड़ रहा था। शनिवार और रविवार को भी इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 3 करोड़ के आस-पास था। फ्लॉप होने की वजह से फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से भी मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ा है।

महज कुछ करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स

 

रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स पहले नहीं बेचे थे। अब जब फिल्म फ्लॉप हो गई तो इसका खामियाजा उठाना पड़ा। वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं को 78 करोड़ का नुकसान हुआ है। फिल्म का बजट 85 करोड़ था। अनुमान है कि फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से कुल कमाई 5 करोड़ से कम है।

कितना हुआ नुकसान

 

'धाकड़' के प्रोडक्शन पर 70 करोड़ खर्च हुए। इसके प्रमोशन में 15 करोड़ लगे। इस तरह फिल्म की कुल लागत  85 करोड़ थी। निर्माताओं को लगभग 78 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

कार्तिक आर्यन से मिली कड़ी टक्कर

 

कंगना की फिल्म के साथ ही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी। इस वजह से भी 'धाकड़' को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 'भूल भुलैया 2' अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।