Jawan Vs Animal Vs Pathaan Worldwide Box Office Collection after 13 Days Starring Shah Rukh Khan Ranbir kapoor Jawan Vs Animal Vs Pathaan: 13 दिनों बाद क्या रणबीर की एनिमल ने दी शाहरुख स्टारर जवान-पठान को मात?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jawan Vs Animal Vs Pathaan Worldwide Box Office Collection after 13 Days Starring Shah Rukh Khan Ranbir kapoor

Jawan Vs Animal Vs Pathaan: 13 दिनों बाद क्या रणबीर की एनिमल ने दी शाहरुख स्टारर जवान-पठान को मात?

Jawan Vs Animal Vs Pathaan Box Office Worldwide: 13 दिन की कमाई के बाद क्या रणबीर कपूर की एनिमल ने शाहरुख खान की जवान और पठान को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मात दी है? जानें तीनों फिल्मों के आंकड़े...

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 14 Dec 2023 09:02 AM
share Share
Follow Us on
Jawan Vs Animal Vs Pathaan: 13 दिनों बाद क्या रणबीर की एनिमल ने दी शाहरुख स्टारर जवान-पठान को मात?

Jawan Vs Animal Vs Pathaan Worldwide Box Office Collection: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी कड़क साबित हुआ है। इस साल कई फिल्मों ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं जवान, पठान, गदर 2 और एनिमल जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाए। ऐसे में 13 दिनों की कमाई के बाद क्या रणबीर कपूर की एनिमल ने शाहरुख खान की जवान और पठान को वर्ल्डवाइड मात दे दी है? जानें इस रिपोर्ट में....

जवान: शाहरुख खान की फिल्म जवान, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। 13 दिनों में फिल्म ने घरेलू 459.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ओवरसीज कलेक्शन 36.60 मिलियन डॉलर रहा। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 907.54 करोड़ रुपये हुई थी।

पठान: जवान के बाद बात पठान की करें तो फिल्म ने 13 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 425.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ओवरसीज में ये कमाई 39.41 मिलियन डॉलर रही। यानी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 दिनों में 849 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो था।

 

एनिमल: बात एक दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल की करें तो फिल्म तेजी से कमाई कर रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का ऐसा भी कहना था कि ये जवान और पठान को मात दे देगी। हालांकि ऐसा मुश्किल दिख रहा है। 13 दिनों में फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 424 करोड़ रुपये और ओवरसीज कलेक्शन 25.50 मिलियन डॉलर रहा। ऐसे में फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 757.73 करोड़ रुपये हुआ।
(डाटा सोर्स: सैकनिल्क)
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।