Dunki Movie Box Office Collection Day 11 Ready to Touch 400 Crore Mark - Entertainment News India Dunki Box Office: साल 2023 में यह आंकड़ा छूने से चूकी डंकी, अब 2024 में करेगी कमाल!, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dunki Movie Box Office Collection Day 11 Ready to Touch 400 Crore Mark - Entertainment News India

Dunki Box Office: साल 2023 में यह आंकड़ा छूने से चूकी डंकी, अब 2024 में करेगी कमाल!

Dunki Movie Box Office Collection:शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है लेकिन साल 2023 के खत्म होने से पहले यह इस रिकॉर्ड तो छू पाने में नाकाम रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on
Dunki Box Office: साल 2023 में यह आंकड़ा छूने से चूकी डंकी, अब 2024 में करेगी कमाल!

सुपरस्टार शाहरुख खान, विकी कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' साल 2023 खत्म होने से पहले 400 करोड़ क्लब में कदम नहीं रख पाई। फिल्म की कमाई 31 दिसंबर को काफी शानदार रही लेकिन इसने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया। हालांकि इसने डबल डिजिट में बिजनेस किया और अब जनवरी का पहला हफ्ता खत्म होने से पहले वह 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पूरा कर लेगी।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ होगा
फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने लिखा, "डंकी ने साल का अंत बहुत ऊंचे आंकड़े के साथ किया है। फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है। फिल्म ने 11 करोड़ 25 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 380 करोड़ 60 लाख रुपये हो गया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा टच करने जा रही है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 400 करोड़ का मार्क छू लेगी।"

मंगलवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री
फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले पोर्टल Sacnilk ने सोशल मीडिया पर लिखा, "डंकी ने दूसरे वीकेंड में कुल 27 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करते हुए साल 2023 का शानदार अंत किया। इसने दूसरे रविवार को 11 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए जिसके साथ ही रिलीज के बाद 11 दिनों में इसका कुल नेट कलेक्शन 187 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया है। फिल्म कल (मंगलवार को) 200 करोड़ क्लब में कदम रख देगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।