Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Andaz Apna Apna stars Salman Khan and Aamir Khan wishes Eid Mubarak Fans talks about movie With Shah Rukh Khan - Entertainment News India

आमिर खान संग सलमान ने दी ईद की मुबारकबाद, फैन्स को फिल्म का इंतजार, शाहरुख को भी किया याद

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में बने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने आमिर खान (Aamir Khan) संग सभी फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है और फोटो शेयर की।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 22 April 2023 08:50 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला है और ओपनिंग डे का कलेक्शन भी करीब 12 से 13 करोड़ रुपये रहा है। इस बीच सलमान ने बीती रात फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फोटो शेयर की है। आमिर-सलमान की ये फोटो वायरल हो रही है।

क्या है सलमान खान का पोस्ट
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में आमिर और सलमान, साथ में मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस सेल्फी को सलमान खान ने क्लिक किया है और दोनों साथ में काफी कूल दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- चांद मुबारक। फोटो में आमिर खान ने टरकॉइज कलर की टीशर्ट पहनी है, जबकि सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट पैंट पहनी है।

क्या है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स को सलमान खान और आमिर खान की ये फोटो काफी पसंद आ रही है। इस तस्वीर के बाद से ही फैन्स कह रहे हैं कि दोनों को साथ में फिल्म करनी चाहिए।कुछ ने तो 'अंदाज अपना अपना 2' की भी सलाह दी है। एक फैन ने लिखा- 'पठान में शाहरुख-सलमान जैसे नजर आए थे, वैसे ही सलमान- आमिर को भी काम करना चाहिए।' वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में शाहरुख खान को याद किया है। एक ने लिखा- 'शाहरुख के बिना ये तस्वीर अधूरी सी लग रही है।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें