Aishwarya Rai Daughter Aaradhya Hugs Shah Rukh Khan Son AbRam Fans Reacted on Cute Video - Entertainment News India आराध्या ने शाहरुख के बेटे अबराम को किया हग, वीडियो पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aishwarya Rai Daughter Aaradhya Hugs Shah Rukh Khan Son AbRam Fans Reacted on Cute Video - Entertainment News India

आराध्या ने शाहरुख के बेटे अबराम को किया हग, वीडियो पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन

Viral Video: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल इवेंट के कुछ वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुए और अब इसी इवेंट से शाहरुख खान के बेटे और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी का एक वीडियो वायरल है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 06:17 AM
share Share
Follow Us on
आराध्या ने शाहरुख के बेटे अबराम को किया हग, वीडियो पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने हाल ही में एनुअल डे इवेंट आयोजित किया जिसमें तमाम सेलेब्रिटीज और उनके बच्चे परफॉर्म करते नजर आए। शाहरुख खान के बेटे अबराम और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या समेत कई स्टारकिड्स ने लोगों का ध्यान खींचा। ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और अब इसी इवेंट में आराध्या बच्चन के अबराम को गले लगाने का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

जब अबराम को आराध्या ने लगाया गले
रविवार को इंटरनेट पर आए इस वीडियो में आप शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस करते देख सकते हैं। बच्चे बहुत जॉली मूड में दिख रहे हैं और डांस के दौरान आराध्या बच्चन अबराम को गले भी लगाती हैं। इस वीडियो को ढेरों लोगों ने सोशल मीडिया पर रीशेयर किया है।

वीडियो पर कैसा है लोगों का रिएक्शन?
इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "शाहरुख खान ने 9 साल पहले कहा था कि अबराम और ऐश्वर्या राय की बेटी अगली स्क्रीन कपल हो सकती हैं, लेकिन यहां तो मुझे भाई-बहन वाली फीलिंग आ रही है।" एक शख्स ने लिखा- कितना प्यारा वीडियो है यह। दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कितने क्यूट लग रहे हैं साथ में दोनों।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में की तारीफ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस इवेंट में मौजूद थे और बहुत मस्ती के साथ म्यूजिक पर झूमते दिखाई पड़े थे। नातिन की लाइव एक्टिंग परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "मैं फिर आपके साथ होऊंगा... आराध्या के स्कूल के कॉन्सर्ट और उसकी परफॉर्मेंस को लेकर बिजी था... कितनी खुशी बिखरी थी और हम सभी के लिए गर्व का पल। अब वह छोटी बच्ची नहीं रही।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।