Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़aaradhya bachchan first public speech on aishwarya rai birthday people feel she speaks like granny jaya

ऐश्वर्या के बर्थडे पर आराध्या ने दिया पहला पब्लिक स्पीच, लोग- बोले ये तो जया बच्चन जैसे बोलती है

Aishwarya Birthday: आराध्या बच्चन लंबाई में अपनी मां के बराबर हो गई हैं। ऐश्वर्या के जन्मदिन पर उनकी बेटी ने ऐसा स्पीच दिया कि वह इमोशनल हो गईं। लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 2 Nov 2023 10:52 AM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या अक्सर फैन्स और पपराजी की नजरों में रहती हैं। आराध्या के स्कूल फंक्शंस के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते  रहते हैं। अब एक क्लिप वायरल है जिसमें उन्हें पहली बार पब्लिक स्पीच देते देखा गया। इसमें वह अपनी मां ऐश्वर्या की तारीफ कर रही थीं। मौका था ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन का। इस दिन को ऐश्वर्या और उनकी बेटी ने कैंसर पेशेंट्स के साथ सेलिब्रेट किया। वायरल वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट्स हैं। 

आराध्या ने की ऐश्वर्या की तारीफ
आराध्या उन सिलेब किड्स में से हैं जिनको कुछ लोग ट्रोल करने से बाज नहीं आते। पैप्स के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियोज पर कई लोगों के आपस में भिड़ने वाले कमेंट्स भी दिखते हैं। अब एक बार फिर से ऐसा हुआ है। ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा और बेटी आराध्या के साथ 1 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने कैंसर पेशेंट्स के बीच पहुंची थीं। यहां उनकी बेटी ने पहली बार पब्लिक स्पीच दिया। आराध्या बोलीं, मेरी प्यारी, मेरी जिंदगी...आप मेरी जिंदगी हो। मेरी ममा, मुझे लगता है कि आप जो कर रही हैं वह बहुत अहम और हैरतंगेज है। 

आराध्या ने कार में कही थी यह बात
आराध्या आगे बोलती हैं, हम एक सार्थक उद्देश्य के साथ बर्थडे मना रहे हैं। दुनिया की मदद करना, हमारे आसपास जो लोग हैं उनकी मदद करना... मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप जो भी कर रही हैं उस पर यकीन करना मुश्किल है। यह बहुत एक्साइटिंग है। ऐश्वर्या भी आराध्या के स्पीच से खुश थीं। उन्होंने बताया कि आराध्या ने उनसे कार में यह सब कहा तो उन्होंने बोला था कि वहां जाकर खुद यह सब बोल देना। मुझे खुशी है कि वह ऐसा समझती है। 

लोग बोले- जया बच्चन की तरह बोलती है
हमेशा की तरह वीडियो पर कई लोगों ने घटिया कमेंट्स किए हैं। इस पर कई सपोर्ट्स ने जवाब भी दिए हैं। एक ने लिखा है, वह लगातार उसके मूवमेंट्स को रोकने की कोशिश कर रही है, हर बार अपनी बच्ची के लिए अजीब व्यवहार करती है। एक ने लिखा है, क्या मुझे ही लग रहा है कि वह आराध्या का माइक छीनने की कोशिश कर रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, आराध्या अपनी दादी जया बच्चन की तरह बोलती है। 

सपोर्ट में आए लोग
एक और कमेंट है कि ऐश्वर्या उसे स्पीच देने से रोक रही थीं क्या, उन्हें अपनी बेटी को फ्री छोड़ देना चाहिए। कई लोगों के कमेंट हैं कि ऐश्वर्या बेटी पर शर्मिंदा सी दिख रही हैं। ट्रोल्स के जवाब में एक ने लिखा कि आराध्या सिर्फ 12 साल की है लोगों की इतनी नेगेटिविटी नहीं दिखानी चाहिए। ऐश्वर्या के सपोर्ट में एक कमेंट है, हर कोई गलत समझ रहा है, ऐश्वर्या ने ही आराद्या को बोलने के लिए माइक दिया था। वह न उसे रोक रही हैं न ही उस पर शर्मिंदा हैं। 

ऐश्वर्या ने दान किए 1 करोड़ रुपये
एक ने तारीफ में लिखा है कि माइक लेकर इतने लोगों के सामने बोलना हिम्मत की बात है। एक कमेंट है, वह कितना प्यारा बोलती है, माशाअल्लाह, कितनी जल्दी बड़ी हो गई। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने अपने जन्मदिन पर बेटी आराध्या के हाथों 1 करोड़ रुपये दान करवाएं हैं। ऐश्वर्या ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। उनके फाउंडेशन की तरफ से आई रकम से मुंबई में अस्पताल बनेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें