Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan To Tie The Knot With On 3 January With Nupur Shikhare Report

Ira Khan Wedding: आमिर खान के घर में जल्द बजने वाली है शहनाई, नूपुर संग आइरा इस दिन करेंगी शादी

आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है। आइरा अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 10:43 AM
share Share
Follow Us on

Ira Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। आइरा ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम ना रखा हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाई रहती हैं। आइरा बिना किसी डर के अपनी पर्सनल बातें फैंस के सामने रखने में जरा भी संकोच नहीं करती हैं। इसी बीच अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है। इस खबर को सुनने के बाद आमिर और आइरा के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। आइरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं। जी हां, आइरा जल्मद ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आइए जानते हैं शादी से जुड़ी खास बातें...

इस दिन सात फेरे लेंगी आमिर की लाडली
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाली है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आइरा खान मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। इसके बाद दोनों की ग्रांड शादी के सभी फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में होंगे। नूपुर और आइरा की शादी के फंक्शन उदयपुर में करीब तीन दिनों तक चलेंगे। इस शादी में वर-वधू के परिवार वालों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में बॉलीवुड सितारे शामिल नहीं होंगे। बता दें कि इस वक्त घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है।  

पिछले साल हुई थी आइरा और नूपुर की सगाई
आपको बता दें कि आइरा और नूपुर की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी। इस शादी में आइरा अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। सगाई में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। बेटी की सगाई की खुशी में आमिर खान ने जमकर डांस किया था। सगाई की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें