Aamir Khan Daughter Ira Khan Talks About Intent To Die On World Suicide Prevention Day Video Viral VIDEO: आमिर खान की बेटी ने सुसाइड प्रिवेंशन पर दिए गजब के टिप्स, हर इंसान के काम आ सकती है आइरा की यह सलाह, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan Talks About Intent To Die On World Suicide Prevention Day Video Viral

VIDEO: आमिर खान की बेटी ने सुसाइड प्रिवेंशन पर दिए गजब के टिप्स, हर इंसान के काम आ सकती है आइरा की यह सलाह

आयरा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वो हमेशा ही बिंदास तरीके से खुद के बारे में खुलकर बात करना पसंद करती हैं। फिर चाहे वो उनका खतरनाक डिप्रेशन का दौर या फिर उनकी लव लाइफ हो।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Sep 2023 10:41 AM
share Share
Follow Us on
 VIDEO: आमिर खान की बेटी ने सुसाइड प्रिवेंशन पर दिए गजब के टिप्स, हर इंसान के काम आ सकती है आइरा की यह सलाह

World Suicide Prevention Day 2023: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कल यानी 10 सितंबर को मनाया गया। इस मौके पर आमिर खान की बेटी आयरा खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह आत्महत्या के रोकथाम के उपाय पर बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा कि इसके बारे में बात करने से डरना नहीं चाहिए। 

डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं आयरा
दरअसल, आयरा खान खुद भी डिप्रेशन जैसे खतरनाक मेंटल स्टेटस से गुजर चुकी हैं। इसको लेकर उन्होंने कई बार बात भी की। आयरा ने बताया था कि उन्होंने कैसे डिप्रेशन से खुद को बाहर निकाला है। इसके बाद ही आयरा ने ऐसी परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक फाउंडेशन बनाकर उनकी मदद करना शुरू किया। इस फाउंडेशन के जरिए आयरा लोगों को जागरूक करती रहती हैं। उन्हें कई कार्यक्रमों में इस पर खुलकर बात करते देखा गया है।

डरने की जरूरत नहीं है
आयरा खान ने World Suicide Prevention Day पर क्या कहा, 'आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस है यानी आत्महत्या बचाने का दिन। अगर किसी को आत्महत्या का विचार है तो उनको बहुत डर लगता है। ये इतना डरावना है कि वो सोचते हैं कि वो इसे किसी को बता नहीं सकते हैं। पर अगर आप पूछोगे उसके बारे में तो उनको एहसास होता है कि कोई है जो डरेगा नहीं अगर मैं बोलूं कि ये विचार मेरे मन में है। बहुत सारे लोगों को लगता है कि अगर मैं बोलूंगा या बोलूंगी तो ये विचार उनके मन में आ जाएगा, पर ऐसा होता नहीं है। आपको इसके बारे में बात करने से डरने की जरूरत नहीं है।' आइरा के इस सराहनीय काम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

 

नुपुर शिखरे संग हो चुकी है सगाई
आयरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वो हमेशा ही बिंदास तरीके से खुद के बारे में लोगों से खुलकर बात करना पसंद करती हैं। फिर चाहे वो उनका खतरनाक डिप्रेशन का दौर या फिर उनकी लव लाइफ। आयरा ने कुछ समय पहले ही नुपुर शिखरे के साथ सगाई की है। बता दें कि नुपुर पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं। आयरा अक्सर नुपुर के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।