आयरा खान के रिसेप्शन में कटरीना कैफ से लेकर शहनाज गिल तक, दिखा गॉर्जियस अंदाज
- Ira Khan Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान के मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्मी सितारों का मेला देखने को मिला। जिसमे एक्ट्रेसेज के लुक ने तो फैंस के दिलों की धड़कन ही बढ़ा दी।

आमिर खान की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वहीं शादी की रस्मों के बाद मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्मी सितारे गेस्ट बनकर पहुंचे। जिसमे कटरीना कैफ से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान तक शामिल हैं। लेकिन इन सितारों के बीच एक्ट्रेसेज के हॉट एंड बोल्ड लुक ने हर किसी का दिल चुरा लिया। कटरीना कैफ के बेहद एलिगेंट लुक के साथ ही शहनाज गिल का हॉट लुक नजर आया। आगे देखें इन एक्ट्रेसेज के दिल को घायल कर देने वाले अंदाज।
कटरीना कैफ का एलिगेंट लुक
कटरीना कैफ ने आयरा खान के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बीज कलर के लहंगे को चुना। हैवी गोल्डन वर्क और प्रिंटेड पैटर्न स्कर्ट के साथ जूल नेकलाइन राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ हैवी ईयररिंग्स और माथे पर बिंदी अट्रैक्टिव लग रही थी।
शहनाज गिल का दिल चुरा लेने वाला लुक
वहीं शहनाज गिल इस मौके पर बेहद गॉर्जियस अंदाज में पहुंची। डिजाइनर गौरव गुप्ता के क्रिएशन में रेडी शहनाज ने कॉपर शेड स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ प्रीड्रैप्ड साड़ी को कैरी किया था।
मानुषी छिल्लर का बोल्ड लुक
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कार्सेट ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी को चुना। जिसके साथ लांग ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप मानुषी के लुक को स्पेशल बना रहा था।
श्वेता तिवारी और पलक तिवारी ने किया इंप्रेस
रिसेप्शन में पहुंची मां-बेटी की जोड़ी श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के लुक ने फैंस को इंप्रेस कर लिया। ब्लैक रफल डिटेलिंग वाली साड़ी में रेडी श्वेता तिवारी के साथ बेटी पलक तिवारी ने नेट फैब्रिक की साड़ी कैरी की। जिसमे दोनों का गॉर्जियस लुक देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
रेखा बनीं नई नवेली दुल्हन
एक्ट्रेस रेखा हमेशा की तरह नई नवेली दुल्हन बनकर पहुंची। गुलाबी सिल्क की साड़ी के साथ मांगटीका और हैवी ज्वैलरी के साथ बालों में गजरा लगाए रेखा खूबसूरत दिख रही थीं।
गौहर खान का गॉर्जियस लुक
गौहर खान आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में सुर्ख गुलाबी रंग के लहंगे में पहुंची। जिसके साथ स्क्वेअर शेप नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज और स्लीक लो बन में अट्रैक्टिव दिखीं।

पैपराजी पर फिर निकाला गुस्सा
जया बच्चन को अमूमन हर बार ही पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया है। ऐसे में इस पर बार भी कुछ ऐसा ही देखा गया। रिसेप्शन पार्टी में फिर से जया पैपराजी पर नाराज होती दिखीं। हुआ कुछ यूं कि जब पैपराजी ने जया को रिसेप्शन पार्टी में बने सेल्फी प्वाइंट पर पोज देने के लिए कहा तो फिर से एक्ट्रेस उन्हें नसीहत देती नजर आईं। जया ने पैपराजी को गुस्से में कहा, 'इतना डायरेक्शन मत दीजिए।' इसके बाद जब श्वेता ने मां को उनके और सोनाली बेंद्रे के साथ पोज देने के लिए कहती हैं तब वह पैपराजी से कहती नजर आईं कि 'आप एंगल हमको सिखा रहे हैं।' इस विडियो की वजह से जया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपूर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी 13 जनवरी यानी शनिवार को मुंबई में रखी गई। आमिर की खुशियों में शामिल होने और कपल को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक के तमाम लोग पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो पर छाई हुई हैं। रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंची। अब जया पैपराजी को कुछ बोले ना ऐसा कैसे हो सकता है। इस दौरान भी जया पैपराजी पर नाराज होती नजर आईं। यही नहीं जया ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर खुद श्वेता भी हैरान रह गईं। जया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।