विक्रांत मैसी को लग रहा था इस बात का डर? करीबी दोस्त और विशेषज्ञों ने बताई अंदर की बात
- विक्रांत मैसी का अचानक यूं काम से ब्रेक लेना लोगों को हजम नहीं हो रहा है। इस बीच इंडस्ट्री से उनके एक करीबी और ट्रेड विशेषज्ञों ने बताया है कि विक्रांत के ऐसा करने की वजह क्या हो सकती है।
अपनी अदाकारी से लगातार लोगों का दिल जीत रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने काम से ब्रेक लेने का ऐलान करके सभी को सकते में डाल दिया है। 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा', '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी कमाल की फिल्में कर चुके विक्रांत मैसी का इतनी जल्दी सिनेमा जगत को अलविदा कहना किसी के गले नहीं उतर रहा है। इस मामले पर कयासों का सिलसिला लगातार जारी है और इसी बीच कुछ ट्रेड विशेषज्ञों ने भी विक्रांत मैसी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक नामचीन फिल्ममेकर ने कहा कि शायद विक्रांत ने ऐसा ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए लिया हो।
क्या है विक्रांत के रिटायरमेंट लेने की वजह?
वहीं ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि विक्रांत मैसी के लिए यह उनकी अगली फिल्म अनाउंस करने का कोई बहुत शानदार तरीका भी हो सकता है। विक्रांत मैसी अपनी फिल्म की रिलीज के बाद सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने बीते सोमवार एक पोस्ट करके उनकी एक्टिंग के सफर में हमेशा साथ बने रहने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा कहा। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि उनके लिए अब खुद का पुर्नांकलन करने का समय है और दर्शक उन्हें उनकी अगली फिल्म में आखिरी बार देखेंगे।
विक्रांत को लग रहा था इस बात का डर?
विक्रांत मैसी की इस पोस्ट और उनके इस फैसले पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों का अपना-अपना ओपिनियन है। विक्रांत के इस फैसले को हर कोई अपनी नजर से देख रहा है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने कहा कि उनका यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री में ओवर एक्सपोजर (बहुत ज्यादा लाइम लाइट मिलने) के डर की वजह से हो सकता है। फिल्ममेकर ने बताया कि विक्रांत मैसी के काम को देखते हुए उन्हें ओटीटी और बड़े पर्दे के लिए ढेरों ऑफर्स आ रहे हैं।
डॉन-3 में विलेन के तौर पर दिखेंगे विक्रांत?
शायद यही वजह है कि वह अपने काम की क्वालिटी को बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें थोड़ा ब्रेक लेने की जरूरत है। निर्देशक ने विक्रांत मैसी के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले के बारे में कहा, "बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह कई सारी फिल्में एक साथ कर रहे हैं, कहीं वो ऐसा करके अपनी ऑडियंस को खुद से बोर तो नहीं कर देंगे। तो इस तरह से ब्रेक लेकर खुद को वक्त देना एक बहुत हिम्मत वाला फैसला है।" वहीं एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा कि इस बात की संभावना है कि विक्रांत मैसी डॉन-3 में बतौर विलेन रणवीर सिंह के खिलाफ नजर आएं। इस अनाउंसमेंट के लिए माहौल बनाने का यह शानदार तरीका हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।