राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर सकीं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने 6 साल के करियर में सिर्फ 13 फिल्में दीं जिसमें से अधिकतर फ्लॉप रहीं।
सैफ अली खान के साथ फिल्म दिल तेरा दीवाना साल 1996 में रिलीज़ हुई थी। ये एक्ट्रेस के करियर की तीसरी फिल्म थी। हालांकि, अपनी पहली दोनों फिल्मों की तरह ट्विंकल कोई खास कमाल नहीं कर पाई और ये फिल्म फ्लॉप हो है।
ट्विंकल खन्ना ने अभिषेक कपूर के साथ उफ़ ये मोहब्बत नाम की फिल्म की थी। 1996 में आई इस फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों खर्च किए थे लेकिन ये फिल्म 71 लाख कमा कर ही सिमट गई। फिल्म एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप कही जाती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने इस फिल्म को डिजास्टर बताया है
अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना ने पहले जान नाम की फिल्म में काम किया था। फिल्म हिट रही थी। ऐसे में मेकर्स को उम्मीदें थीं कि फिल्म इतिहास में में भी ये जोड़ी चल जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अमरीश पूरी जैसे एक्टर के होने के बाद भी ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
अक्षय कुमार की सभी खिलाड़ी नाम की फिल्मों ने अच्छी कमाई थी। लेकिन ट्विंकल खन्ना के साथ उनकी फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म को अवेरेज से भी नीचे बताया है।
अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना की ये दूसरी फिल्म थी जुल्मी। फिल्म में अरुणा ईरानी, दारा सिंह जैसे एक्टर्स थे। लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और फ्लॉप साबित हुई।
आमिर खान और फैजल खान के साथ फिल्म मेला टीवी ऑडियंस को पसंद आई है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये एक बड़ी फ्लॉप थी। फिल्म की कहानी और एक्ट्रेस की एक्टिंग ने ऑडियंस को निराश कर दिया था।
सैफ अली खान, फरदीन खान और आफताब शिवदासानी की फिल्म में ट्विंकल खन्ना ने काम किया था। फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।