Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol Would Love To Work In Film Like Animal But Director And Producer Need To Have Guts To Do It With Me

एनिमल जैसी फिल्म में काम करना चाहते सनी देओल, बोले- डायरेक्टर-प्रोड्यूसर में गट्स होने चाहिए

सनी देओल जो अपनी नई फिल्म जाट लेकर आ रहे हैं, उनका कहना है कि वह रणबीर कपूर स्टारर सक्सेसफुल एनिमल जैसी फिल्म में काम करना चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
एनिमल जैसी फिल्म में काम करना चाहते सनी देओल, बोले- डायरेक्टर-प्रोड्यूसर में गट्स होने चाहिए

सनी देओल अपनी फिल्म जाट लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सनी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि उनके इतने साल के काम के एक्सपीरियंस के बाद भी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उन्हें कुछ किरदार देने में हिचकिचाते हैं।

दरअसल, सनी से पूछा गया कि क्या वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के किरदारों में इंट्रेस्ट रखते हैं जिसमें उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ नेगेटिव किरदार निभाया था।

क्यों झिझकते हैं प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स

इस पर सनी ने कहा, 'मैं वो किरदार निभाना चाहूंगा एक एक्टर के नाते। मैं उसे नेगिटिव नहीं कहूंगा, मैं इसे एक करेक्टर कहूंगा और मैं उसे पसंद करूंगा। मैं तो मना नहीं कर पाऊंगा, लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में गट्स होने चाहिए मुझे कास्ट करने के लिए। वे कहेंगे कि ऑडियंस मुझे ऐसे किरदार में एक्सेप्ट नहीं करेगी और यहीं मैं फंस जाता हूं।'

एनिमल देखते हुए थिएटर छोड़ चले गए थे सनी

बता दें कि इससे पहले साल 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया था कि जब एनिमल में वो सीन आया था जिसमें रणबीर, बॉबी के किरदार को मारते हैं तो वह थिएटर छोड़कर चले गए थे।

ये भी पढ़ें:सनी ने ठुकराई ये 8 फिल्में, लिस्ट में शामिल हैं शाहरुख की दो ब्लॉकबस्टर मूवी

उन्होंने कहा था, मैंने एनिल देखी और यह अच्छी फिल्म है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। हर फिल्म को लेकर मेरा अपना ओपीनियन होत है, अपनी फिल्मों को लेकर भी। लेकिन जब मैंने देखा बॉबी को मार दिया गया तो मैं अपनी सीट से उठकर चला गया। मैं नहीं देख सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें