Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol New Look Goes Viral Gadar 2 Actor Look 40 In Age Of 66 Video Viral

सनी देओल ने बदला अपना लुक, शर्टलेस होकर शेयर किया वीडियो, यूजर बोले-यही एक हीरो है जो पाकिस्तान...

  • सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में एक बार फिर से सनी के साथ प्रीति जिंटा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

Sunny Deol New Look: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 'गदर 2' के साथ एक बार फिर से इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की है। सनी की 'गरद 2' ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया। ऐसे इस फिल्म सालों बाद सनी को गदर में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। फिल्म के हिट होते ही सनी एक बार फिर से खबरों में बने हुए हैं। इस वक्त उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं। वहीं, सनी का नया लुक चर्चा में बना हुआ है। 66 साल के सनी ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपने लुक से 40 साल से भी कम नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सनी का न्यू लुक हुआ वायरल

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो पोस्ट करते ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में सनी अपना न्यू लुक फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। वीडियो में सनी बिना शर्ट के दिख रहे हैं। उन्होंने सिर पर एक ब्लैक कलर की टोपी और काला चश्मा लगाया है। उनकी दाढ़ी ट्रिम और मूंछ थोड़ी नजर आ रही हैं। इस नए लुक में सनी अपनी उम्र से आधे लग रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

लुक पर फैंस ने किए जमकर कमेंट्स

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। आपके लिए नए लुक की झलक।' सनी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए छोटे भाई बॉबी ने फायर वाला और हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है। वहीं, कई स्टार्स भी इस पर कमेंट करते हुए जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने इस सनी के वीडियो पर कमेंट करते हुए, 'एक ही हीरो है जो पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप रियल हीरो हो।' एक ने लिखा है, 'यही एक हीरो है जो पाकिस्तान की औकात दिखाता है।' एक लिखता है, 'कोई यकीन करेगा ये 66 साल के हैं।' ऐसे कई और कमेंट्स इस सनी के इस लुक पर आ रहे हैं।

सनी संग फिर नजर आएंगी प्रीति जिंटा

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर से सनी के साथ प्रीति जिंटा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। हाल ही में प्रीति ने फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। बता दें, इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'लाहौर 1947' अगले साल यानी 2025 के गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें