शाहजहांपुर में सूटकेस में मिला महिला का शव, पति हिरासत में
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के तिलहर में 35 वर्षीय सविता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। उसका शव घर के सूटकेस में मिला। पति अशोक ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह से लौटने पर पत्नी को फांसी पर लटका पाया। पुलिस...

तिलहर (शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रविवार सुबह अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में रखे सूटकेस से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अशोक कनौजिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसके पड़ोस में एक शादी समारोह था, जहां वह कुछ समय के लिए चला गया था। शनिवार देर रात 1:20 बजे जब वह लौटा तो दरवाजा बंद मिला।
काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने हाथ डालकर कुंडी खोली। अंदर आने पर उसकी पत्नी सविता फांसी के फंदे से झूलती मिली। उसने बताया कि डर के कारण उसने किसी को सूचना नहीं दी और शव को नीचे उतारकर रातभर घर में ही छुपाए रखा। रविवार सुबह उसने बरेली में रहने वाले अपने छोटे भाई अनिल को सूचना दी, जिसने पुलिस को जानकारी दी। सूटकेस में क्यों बंद किया शव : पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की तो सविता का शव घर के एक बड़े सूटकेस में बंद मिला। पुलिस को शक है कि शव छिपाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है। पूछताछ में अशोक ने बताया कि भाई द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात सुनकर वह डर गया और शव को सूटकेस में छिपा दिया। साथ ही, फंदा लगाने वाला दुपट्टा भी घर में ही छिपा दिया। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की सूचना पर टीम गई तो शव सूटकेस में रखा मिला। पूछताछ पर उसके पति ने बताया कि सुसाइड के बाद घबराकर उसने शव को सूटकेस में बंद कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।