Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSukesh Chandrashekhar Calls Jacqueline Fernandez Sita Says Vanvas Ke Baad Laut Raha Hoon

महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस की माता सीता से की तुलना, बोला- वनवास के बाद लौट रहा हूं

सुकेश चंद्रशेखर के साथ जबसे जैकलीन फर्नांडिस का नाम जुड़ा है तबसे एक्ट्रेस को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। सुकेश कई बार जेल से जैकलीन के लिए खत लिखता है। अब उसने नया खत भेजा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से जैकलीन फर्नांडीज को प्यार दिखाते हुए लेटर लिखा है। इसमें उसने खुद की भगवान राम से तुलना करते हुए जैकलीन को अपना सीता बताया है। दिवाली के मौके पर सुकेश ने जैकलीन को त्योहार की शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही दावा किया है कि यह दिवाली उसके लिए काफी अहम है क्योंकि उसकी जेल से रिहाई की संभावना बन रही है।

जैकलीन को कहा सीता

लेटर में सुकेश ने लिखा है, 'बेबी, हमारी लव स्टोरी महान रामायण से कम नहीं है। जैसे भगवान राम सीता जी के साथ वनवास से लौटे थे, उसी तरह मैं भी छोटे से वनवास के बाद लौट रहा हूं अपनी सीता जैकलीन के लिए।' सुकेश ने जैकलीन की हाल में की गई पेरिस ट्रिप का भी जिक्र करते हुए एक्ट्रेस की खूब तारीफ की है। उसने लिखा है, 'बेबी, इस पेरिस ट्रिप की आपकी नई फोटोज काफी प्यारी हैं। आप बहुत सुंदर लग रही हैं।' सुकेश ने यह भी लिखा कि उसने जैकलीन की फोटोज में कुछ स्पेशल देखा। हालांकि, इस बारे में डिटेल से लिखा नहीं है।

दुनिया को पता चलेगा हमारे बीच क्या है

सुकेश ने लेटर में आगे कहा है कि दुनिया मुझे पागल समझ सकती है, लेकिन क्या दुनिया को कभी पता चलेगा कि हमारे बीच क्या है? पागल लोग ही होते हैं, जिन्होंने दुनिया को आज के तरीके में बदल दिया है। हमारी लव स्टोरी आज कल आज और आने वाले कल के लिए एग्जाम्पल सेट करेगी और दुनिया को हैरान कर देगी। इसके अलावा, जैकलीन के हाल ही में आए ट्रैक स्टॉर्मराइडर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। सुकेश ने कहा है कि यूट्यूब पर जो इस गाने पर कमेंट करेगा या फिर स्ट्रीम करेगा उन टॉप 200 फैंस को एसयूवी और आईफोन्स गिफ्ट किए जाएंगे।

जैकलीन के लिए उठाया एक कदम

सुकेश ने कहा कि मैं इस ऑफर को 25 दिसंबर, 2024 तक के लिए बढ़ा रहा हूं। लकी विनर्स को 25 महिंद्रा थार रॉक्स और 200 आईफोन 16 प्रो दिए जाएंगे। 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस के दिन विनर्स का ऐलान किया जाएगा। बताते चलें कि कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे थे। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सुकेश लंबे समय से दिल्ली की जेल में बंद है और समय-समय पर उसके लेटर्स जैकलीन के लिए सामने आते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें