सिंघम अगेन को मिलेगी 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग, ट्रेड विशेषज्ञ ने बताईं ये 3 बड़ी वजहें
- Singham Again: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को इस साल की सबसे बड़ी हिट माना जा रहा है। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श का कहना है कि अभी रोहित शेट्टी का हाल किसी जख्मी शेर की तरह है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में शुमार है। इस फिल्म के साथ बाजीराव सिंघम की कहानी आगे बढ़ेगी और अजय देवगन फिर एक बार धाकड़ पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस सीरीज की पिछली सभी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण भी एंट्री कर रही हैं जो कि लेडी सिंघम का रोल प्ले करती नजर आएंगी।
साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग
पिछले कुछ वक्त में रोहित शेट्टी को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ निराशा हाथ लगी है। लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म से अपनी पिछली सभी फ्लॉप्स का नुकसान रिकवर कर लेंगे। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में कहा, "सिंघम अगेन साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर मूवी होगी।" यानि इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सबसे ज्यादा रहने वाला है। फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है और ट्रेलर की रिलीज पर फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं।
रोहित का हाल जख्मी शेर की तरह
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में तरण आदर्श ने कहा, "रोहित शेट्टी की हालत अभी किसी जख्मी शेर की तरह हैं। वो दमदार वापसी करेंगे। और जब शेर जख्मी होता है तो ज्यादा खतरनाक होता है। क्योंकि उसमें अपना दमखम साबित करने की आग होती है।" तरण ने बताया कि कैसे पहले जहां इस फिल्म का क्लैश अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' से होने वाला था, लेकिन अब इसे सोलो रिलीज मिलने वाली है। फिल्म का अपना एक फैन बेस है और दीपिका की एंट्री से इसकी व्यूअरशिप और डबल होगी।
फिल्म को इस बात का बड़ा एडवांटेज
तरण आदर्श ने बताया, "सबसे बेस्ट चीज यह है कि उनका पुष्पा-2 के साथ क्लैश नहीं होने वाला है। यह अच्छी बात है कि वो एक अलग डेट पर फिल्म ला रहे हैं। और अगर वो सोलो रिलीज कर रहे हैं तो इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती।" बता दें कि रोहित शेट्टी ने एंटरटेनमेंट मूवीज के मामले में खुद को स्टार डायरेक्टर प्रूव किया है। टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट करने वाले रोहित अपनी फिल्मों में खतरनाक और हैरान कर देने वाले स्टंट दिखाने के लिए मशहूर हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।