राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा में संगठन को मजबूत करने पर दिया गया बल
अररिया में राष्ट्रीय जनता दल ने सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजद के नेताओं ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।...

अररिया, निज संवाददाता शहर के रानीगंज रोड स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मंगलवार को राजद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में राष्ट्रीय जनता दल यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अररिया नगर राजद अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास व संचालन जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ने किया। परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, विधायक ललित कुमार यादव,विधायक भारत भूषण मंडल,राजद प्रदेश महासचिव मो बदरे आलम बदर थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ललित कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय व सामाजिक सौहार्द की भावना आम मतदाताओं में पैदा करने के लिए लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे बिहार में पांच मई से सामाजिक न्याय परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।ताकि
बिहार की गद्दी से सामंती लोगों की गोद में बैठकर सरकार चलाने वाले को हटाकर शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों की सरकार बनाना है।विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि अगर युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित दर पर खाद,महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर,महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ चाहिए तो इस बार लालू-तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें।प्रदेश महासचिव मो बदरे आलम बदर ने कहा कि 2025 के विधानसभा का चुनाव सामाजिक न्याय व सांप्रदायिकता के बीच है।राजद जिलाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण,डॉ राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर जी की लड़ाई को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं।समाजिक न्याय परिचर्चा सह प्रशिक्षण शिविर में व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,वरीय नेता लालमोहन यादव, मीर रज़्ज़ाक़, महिला राजद जिलाध्यक्ष लवली नवाब, जिला महासचिव संतोष यादव, अभिषेक आनंद,कमाले हक़, राशिद रूमी, मयंक पासवान,सुधीर कुमार,रामनारायण विश्वास, शिवनारायण यादव, रणजीत पासवान,अंजार आलम,पंकज मल्लिक, संतोष यादव, बहादुर पासवान,हरकु राम, हिरन ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में राजद के बूथ-पंचायत व प्रखंड स्तर के नेता, पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।