सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का ट्रैक्टर पर बैठे हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- अब नजर ना लगे
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का पिता बलकौर सिद्धू के साथ वीडियो सामने आया है जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। आप भी इस वीडियो को देखकर उन पर प्यार जरूर लुटाएंगे।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का साल 2022 में निधन हो गया था। गोली मारकर सिद्धू को मार दिया था। सिद्धू के जाने के बाद पिछले साल उनकी मां ने सरोगेसी के जरिए उनके भाई को जन्म दिया। सिद्धू के भाई की कई वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं। अब उनके भाई शुभदीप का नया वीडियो सामने आया है जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देखेंगे कि शुभदीप ट्रैक्टर पर बैठे हैं और उनके पिता बलकौर सिद्धू उन्हें संभालकर खड़े हैं। शुभदीप हंसते भी हैं और अपने पिता को देखकर हंसते भी हैं और खेल भी रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने कमेंट किया, बिल्कुल सिद्धू जैसा रिएक्शन। किसी ने लिखा कि पंजाब की जिंदगी और जान एक ही रूप देखकर सुकून मिला। एक ने लिखा कि रब आपको लंबी उम्र दे और किसी की नजर ना लगे। एक ने लिखा कि इस परिवार पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बने रहे।
30 गोलियां मार कर की थी हत्या
सिद्धू का निधन साल 2022 में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर 30 गोलियों से हमला किया गया था जब वह गाड़ी से जा रहे थे और मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई थी।
वहीं सिद्धू की मां और पिता ने फिर सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने का फैसला किया। दोनों के इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे। खैर सबको नजरअंदाज करके दोनों ने बेटे को जन्म दिया और अब मिलकर उनकी परवरिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।