Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidhu Moose Wala Brother Photo Viral Netizens Says Look Like Singer

सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटो आई सामने, पिता की गोद में पगड़ी पहने दिखे; हूबहू सिंगर की झलक

सिद्धू मूसेवाला के भाई की नई फोटो उनके पैरेंट्स ने शेयर की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो को आप भी देखेंगे तो आपके मुंह से भी सो क्यूट निकलेगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सिद्धू के भाई की झलक उनके मां-बाप ने दुनिया को दिखाई है। सिद्धू के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से छोटे मूसेवाला की फोटो पोस्ट की गई है। फोटो के शेयर होते ही इस पर लोगों के कमेंट्स आने लगे हैं। लोग छोटे मूसेवाला पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उसे दुआएं दे रहे हैं।

सिद्धू के भाई पर फैंस लुटा रहे प्यार

फोटो शेयर कर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू और माता चरण कौर ने एक मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'नजर में एक गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, चेहरे और शब्दों की मासूमियत से परे एक अनमोल रोशनी है, जो हमेशा यह अहसास कराता है कि जो चेहरा नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा गया था, वह अकाल पुरख की कृपा और सभी भाई-बहनों की प्रार्थनाओं के कारण फिर से छोटे रूप में दिखाई दे रहा है। हम पर भगवान का भरोसा है। हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए हमेशा कर्जदार रहेंगे।'

आईवीएफ के जरिए बने थे पैरेंट्स

बता दें कि सिद्धू के माता-पिता मार्च में दोबारा पैरेंट्स बने थे। चरण कौर ने आईवीएफ के जरिए 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था। जब सिद्धू के भाई का जन्म हुआ था तब फैंस ने कहा था कि सिद्धू वापस आ गए हैं।

साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। सिद्धू अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थे। 2 साल बाद दोनों को फिर दूसरे बेटे का सुख मिला। हालांकि आज तक वे अपने सिद्धू की मौत के लिए इंसाफ मांगते रहते हैं।

रिपोर्ट- मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें