Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidhu Moose Wala Brother Annaprashan Video With Parents Viral

सिद्धू मूसेवाला के भाई का हुआ अन्नप्राशन, फैंस बोले- नजर ना लगे; देखें वीडियो

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की फोटो हाल ही में वायरल हुई थी जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था कि अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें शुभदीप का अन्नप्राशन हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की तस्वीर हाल ही में सामने आई जो काफी वायरल हुई। आठ महीने के शुभदीप अपने पिता बलकौर की गोद में बैठे हुए दिखाई दिए, जबकि साथ में मां भी थीं। फोटो के वायरल होने के बाद अब शुभदीप के अन्नप्राशन का वीडियो सामने आया है। शुभदीप का इस साल मार्च महीने में जन्म हुआ है।

अन्नप्राशन का वीडियो

अन्नप्राशन के वीडियो में शुभदीप एक चौकी पर बैठा हुआ है। साथ में उनकी मां और पिता भी हैं। उसे चम्मच से अन्न खिलाया जा रहा है। शुभदीप को ब्लू और व्हाइट कलर का कपड़ा पहनाया गया है। वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं। साहिब प्रताप सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।

लोगों के रिएक्शन

इन वीडियोज को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है। कई यूजर्स ने इस पर क्यूट और हार्ट वाले इमोजी बनाते हुए कमेंट्स किए हैं। वहीं, कुछ ने सिद्धू मूसेवाला को भी याद किया है। एक यूजर ने लिखा, 'लीजेंड वापस आ गया।' एक और यूजर ने कहा कि लीजेंड कभी नहीं मरते। फैंस ने इन वीडियोज और फोटोज पर जमकर प्यार उड़ेला है।

मालूम हो कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। दोनों के आपसी विवाद में जब मूसेवाला अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे, तभी शूटरों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें उनकी जान चली गई। बाद में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह फिर से पिता बने और उनकी पत्नी ने मार्च में 58 साल की उम्र में शुभदीप को जन्म दिया था। हाल ही में शेयर की गई शुभदीप की नई फोटो में वह पूरी तरह अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की ही तरह दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें