Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Box Office Collection Report Crew and Yodha Total Business Till Now

Box Office: 'शैतान' की कमाई में आने लगी गिरावट, जानिए 'योद्धा', 'क्रू' और 'सावरकर' का कलेक्शन

  • Shaitaan Box Office Collection: करीना कपूर खान की फिल्म 'क्रू' की कमाई का असर अब ‘शैतान’ पर दिखने लगा है। फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी है और अब क्रू का बिजनेस बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बीते रविवार को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इसका अभी तक का कुल कलेक्शन 34 करोड़ रुपये के लगभग हो चुका है। फिल्म की कमाई में सोमवार को गिरावट जरूर आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पहले ही हफ्ते में यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ जाएगी। एक तरफ 'क्रू' की टीम उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स पाकर खुश है, वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की 'शैतान' भी कमाल कर रही है।

कितना हुआ 'शैतान' का अब तक का बिजनेस

इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपनी लागत निकाल ली थी और फर्स्ट वीक खत्म होने तक 'शैतान' का डॉमेस्टिक कलेक्शन तकरीबन 80 करोड़ रुपये हो चुका था। फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता भी कारगर रहा और इसने 34 करोड़ 55 लाख रुपये कमाए। तीसरे हफ्ते में 19 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस करने के बाद चौथे हफ्ते में अब कमाई थोड़ी धीमी पड़ती दिख रही है। हालांकि कहना होगा कि अभी भी फिल्म हर रोज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही है।

'शैतान' की कमाई में क्यों आ रही हैं गिरावट?

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 139 करोड़ 40 लाख रुपये हो चुका है। जाहिर तौर पर मेकर्स कोशिश करेंगे कि OTT पर रिलीज किए जाने से पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में कम से कम 150 करोड़ का मार्क टच कर जाए, लेकिन इसी बीच थिएटर्स में 'शैतान' को मिल रहा कॉम्पटीशन इसके लिए राह मुश्किल बनाएगा। क्योंकि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'योद्धा' जैसी फिल्में कम शोज के साथ ही सही लेकिन प्रॉफिट डिवाइड कर रही हैं।

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', 'योद्धा' का कलेक्शन

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को भले ही बहुत कमाल का रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन इस फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 16 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है। फिल्म का बीते रविवार का कलेक्शन 1 करोड़ 75 लाख रुपये था और इसने सोमवार को 60 लाख रुपये की कमाई की है। बात सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' के बारे में करें तो यह फिल्म भी अभी तक कुल 35 करोड़ रुपये के लगभग कमा चुकी है और अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है जिसका फर्क बाकी फिल्मों की कमाई पर पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें