Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSandeep reddy vanga tells why he made bobby deol character deaf and mute in animal movie

संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल में बॉबी देओल को क्यों बनाया गूंगा-बहरा? अब बताई वजह

  • एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का रोल काफी दमदार था। वह गूंगे और बहरे बने हैं फिर भी उन्हें देखकर दर्शकों के मन में एक खौफ पैदा होता है। अब वांगा ने बताया है कि उन्होंने अबरार को गूंगा और बहरा क्यों बनाया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल में बॉबी देओल को क्यों बनाया गूंगा-बहरा? अब बताई वजह

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म साल 2023 में आई थी लेकिन अभी भी इसका जिक्र होता रहता है। फिल्म में बॉबी देओल कम वक्त के लिए आए लेकिन काफी असर छोड़ गए। मूवी में वह गूंगे बने हैं। वह हिंदू रणबीर कपूर के कजन हैं लेकिन मुस्लिम हैं, साथ ही गूंगे बने हैं। वांगा बता चुके हैं कि बॉबी को मुस्लिम क्यों दिखाया। अब बताया है कि मूवी में उन्होंने अबरार को गूंगा क्यों बनाया है।

हर फिल्म में होती है डायलॉगबाजी

कोमल नाहटा से बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा बोले, 'हमने बहुत सी फिल्में देखी हैं जहां विलन और हीरो फोन उठाते हैं और एक-दूसरे को गाली देते हैं या पूरी फिल्म में डायलॉगबाजी करते हैं।' संदीप कुछ अलग करना चाहते थे।

क्लाइमैक्स बना एक्साइटिंग

फिल्म में पहले रणबीर कपूर का उनके पिता के लिए प्यार और इस वजह से उनके अंदर के जानवर का बाहर आना दिखाया जाता है। बॉबी देओल की एंट्री बाद में होती है। संदीप ने बताया कि ऐसे में हर डायलॉग नपा-तुला था और जब जरूरत हो, ओवर द टॉप था। वांगा बोले, 'हम अपनी फिल्मों में इस तरह के डायलॉग्स बहुत देखते हैं तो मैंने सोचा कि एक गूंगे और बहरे इंसान का खाका तैयार किया जाए। गूंगे और बहरे इंसान को क्लाइमैक्स में लड़ाने का आइडिया काफी एक्साइटिंग था।'

क्यों बनाया मुस्लिम

बॉबी देओल के कैरेक्टर का नाम फिल्म में अबरार है। वह हिंदु से मुस्लिम बन जाते हैं। इस बात पर भी कई लोग आलोचना कर रहे थे कि उन्होंने विलन को मुस्लिम क्यों बनाया। इस बात का जवाब वह पहले एक इंटरव्यू में दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अबरार को ऐसा दिखाना चाहते थे जिसे कई बीवियां हों। मुस्लिम बनाकर ऐसा करना पॉसिबल था और कोई गलत मंशा नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें