Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khans Residence Balcony Fenced work done after cctv installation

सैफ अली खान पर हमले के बाद घर की बालकनी में फेसिंग लगाकर की गई बंद

  • हाल ही में हुए चाकू हमले के बाद सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। बालकनी में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने के बाद अब फेंसिंग लगाई गई है ताकि किसी भी अनधिकृत घुसपैठ को रोका जा सके।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान पर हमले के बाद घर की बालकनी में फेसिंग लगाकर की गई बंद

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के बाद उनके मुंबई स्थित घर की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत कर दिया गया है। चाकू से हुए इस हमले के बाद, सैफ अली खान के घर में फेंसिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकनी में फेंसिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बालकनी और घर के अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। हमले के बाद यह कदम सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

कुछ दिनों पहले सैफ अली खान पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उनके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और इस दौरान सैफ अली खान को चोटें आईं। इस हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज हुआ। फिलहाल वह घर पर आराम कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है। वह भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर काम कर रहा था। पुलिस अभी इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले में और लोग शामिल थे या नहीं। हाल में पुलिस ने एक्टर के घर से फिंगरप्रिंट भी लिए हैं जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट के साथ आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें