Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan talks about kareena kapoor reaction when he was attacked

जेह को बाहर ले जाओ…सैफ अली खान पर हमले के दौरान ऐसा था करीना का रिएक्शन

  • सैफ अली खान ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन पर हमले के दौरान करीना खुद ऑटो और टैक्सी ड्राइवर को आवाज लगा रही थीं। बच्चों को लेकर थीं इमोशनल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
जेह को बाहर ले जाओ…सैफ अली खान पर हमले के दौरान ऐसा था करीना का रिएक्शन

सैफ अली खान पर हुए हमले ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि उनके फैंस को भी हैरान कर रख दिया। किसी के लिए भी यह विश्वास करना मुश्किल था कि एक सुपरस्टार के घर में कोई घुसपैठिया इस तरह से हमला कर सकता है। इस घटना के बाद, सैफ अली खान ने पहली बार अपने अनुभव को शेयर किया और करीना कपूर की सराहना की, जिन्होंने पूरी स्थिति को मजबूती से संभाला।

TOI को दिए अपने इंटरव्यू में, सैफ अली खान ने उस भयानक रात के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि करीना कपूर उस रात डिनर के बाद घर लौटी थीं और दोनों कुछ देर बातचीत करने के बाद सो गए थे। लेकिन रात के करीब 2 बजे, घर की नौकरानी गीता भागती हुई आई। उसकी आवाज़ घबराहट से कांप रही थी। एक्टर ने घुसपैठिए से निपटने की कोशिश की, इसी दौरान करीना ने तेज़ आवाज़ में चिल्लाया, "जेह को बाहर ले जाओ! जल्दी!"

सैफ ने बताया कि पूरी घटना के दौरान, करीना अपने दोनों बेटों के साथ दूसरे कमरे में चली गईं। हालांकि, घर में हुए इस हमले से उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन इसके बावजूद वह मजबूती से खड़ी रहीं। जब उन्होंने एक्टर को खून से लथपथ देखा, तो वह दौड़कर उनके पास आईं। उनकी आंखों में डर और चिंता साफ झलक रही थी। "सैफ, तुम ठीक हो?" उन्होंने कांपती आवाज़ में पूछा। "मैं ठीक हूं, बेबो, चिंता मत करो," सैफ ने जवाब दिया।

इस दौरान करीना लगातार मदद के लिए कॉल करती रहीं, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में एक्ट्रेस खुद घर से बाहर सड़क पर आई और घायल सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए ऑटो और टैक्सी को आवाज़ लगानी शुरू कर दी। सैफ ने बताया कि उस रात की घटना ने करीना को अंदर तक झकझोर दिया था, लेकिन उन्होंने पूरे साहस और धैर्य के साथ स्थिति का सामना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें