Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRamayan Film Update Yash to Wear Real Gold Jewellery as Ravan in Ranbir Kapoor Movie

ताकि फील हो असली रावण जैसा स्वैग! 'रामायण' में असली गोल्ड पहनेंगे यश, बढ़ाएंगे 15 किलो वजन

  • Ramayan Film Update: फिल्म रामायण में रणबीर कपूर जहां राम के किरदार में होंगे वहीं यश को रावण का रोल मिला है, लेकिन वह अपने किरदार में वो घमंड और वो ताकत महसूस कर पाएं, इसलिए मेकर्स ने कुछ ऐसी चीजें करने का फैसला किया है जो काफी शॉकिंग हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर और सई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' में साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म KGF और KGF-2 में उनका जो अंदाज दर्शकों ने देखा है, उसी से साफ है कि यश इस रोल के लिए सबसे उपयुक्त आदमी हैं। लेकिन शायद उनके लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है। रावण के किरदार में उतरने के लिए यश और भी कई ऐसी चीजें करने जा रहे हैं जो दर्शकों की नजर स्क्रीन पर से हटने नहीं देगी। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यश अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाएंगे ताकि रावण की वो धमक उनकी पर्सनैलिटी में साफ नजर आए।

फिल्म में असली गोल्ड जूलरी पहनेंगे यश

इतना ही नहीं, 'दंगल', 'बवाल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक नितेश तिवारी इस बात की तसल्ली करेंगे कि फिल्म में यश हर फ्रेम में असली गोल्ड जूलरी पहनकर नजर आएं। ऐसा इसलिए ताकि स्क्रीन पर उनके अवतार में वो रौब और रुतबा यश महसूस कर सकें। समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यश क्योंकि सोने की लंका के महाराज रावण का किरदार करेंगे, इसलिए उनके लिए उनके आउटफिट की हर वो चीज रियल गोल्ड से बनी होगी जिसे सोने का दिखाना है।

कि कहीं आदिपुरुष जैसा ना हो जाए हाल?

जहां तक रावण के किरदार के लिए वजन बढ़ाने की बात है तो यश ने अभी से इस बारे में काम शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले प्रभास और कृति सैनन की फिल्म को लेकर काफी बज बना था, लेकिन बावजूद इसके कि कहानी रामायण पर आधारित थी, इस फिल्म की बहुत थू-थू हुई। फिल्म के डायलॉग से लेकर इसकी कहानी और किरदारों को जिस तरह दिखाया गया, वो कुछ भी दर्शकों को पसंद नहीं आया और बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

तीन नहीं, अब सिर्फ 2 पार्ट में बनेगी फिल्म

बता दें कि फिल्म 'रामायण' के बारे में अभी तक यह कहा जा रहा था कि यह फिल्म तीन पार्ट में बनेगी। लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म तीन नहीं बल्कि दो ही पार्ट में पूरी की जाएगी। फिल्म का पहला पार्ट जब तक रिलीज होगा तब तक मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग काफी हद तक पूरी भी कर चुके होंगे। मेकर्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि दोनों फिल्मों के बीच गैप बहुत ज्यादा ना हो जाए। बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल रामभक्त हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:तीन नहीं अब 2 पार्ट में रिलीज होगी रामायण, गोली की स्पीड से खत्म की जाएगी शूटिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें