Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRamayan Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Will Have Two Parts Not a Trilogy

Ramayan Movie: 'रामायण' को लेकर आ गया नया अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे रणबीर कपूर के फैंस

  • Ramayan Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की फिल्म रामायण की शूटिंग को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज की जाएगी लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कई चीजों को लेकर बदलाव किया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट बना चुके निर्देशक नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायण' अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे और साउथ सी सुपरस्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी इसमें सीता का रोल करेंगी। खबर थी कि यह एक ट्रायलॉजी फिल्म होगी लेकिन अब इस मोस्ट अवेटेड मूवी को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म तीन नहीं बल्कि 2 पार्ट में बनेगी।

तीन नहीं, अब सिर्फ दो पार्ट में बनेगी

रामायण की कहानी में एक्शन से लेकर ड्रामा तक और इमोशन्स से लेकर सस्पेंस तक सब कुछ है। इस कहानी को टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक पर दिखाया जा चुका है लेकिन हमेशा इसमें और ज्यादा करने की गुंजाइश बनी रहती है। पहले खबर थी कि मेकर्स इस कहानी को तीन अलग-अलग हिस्सों में रिलीज करेंगे पहले पार्ट में सीता हरण होगा और दूसरे पार्ट में राम की सेना लंका पहुंचेगी। तीसरे पार्ट में राम और रावण के युद्ध वाला हिस्सा दिखाया जाएगा। लेकिन अब पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म को मेकर्स सिर्फ 2 पार्ट में खत्म करने का फैसला कर चुके हैं।

एक साथ पूरी कर ली जाएगी शूटिंग

खबर यह भी है कि शूटिंग रोकी नहीं जाएगी। यानि भले ही फिल्म रिलीज 2 पार्ट में होगी लेकिन इसकी शूटिंग एक ही बार में खत्म कर ली जाएगी। अभी फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और रणबीर कपूर के राम लुक की तस्वीरें भी पिछले दिनों लीक हो गई थीं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट का ज्यादातर हिस्सा हो पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही शूट कर लिया जाएगा। फिल्म के दोनों पार्ट की शूटिंग के लिए 350 दिन की शूटिंग का शेड्यूल तय किया गया है।

हर पार्ट में जुड़ते जाएंगे नए किरदार

दिलचस्प बात यह होगी कि जहां पार्ट-1 में कुछ कलाकारों के साथ कहानी आगे बढ़ेगी वहीं दूसरे पार्ट में कई नए किरदार जुड़ जाएंगे। मालूम हो कि रामायण के दोनों पार्ट जोड़ दिए जाएं तो इसमें सई पल्लवी और रणबीर कपूर के अलावा सुपरस्टार यश और सनी देओल भी नजर आएंगे। यश को जहां रावण के रोल के लिए फाइनल किया गया है वहीं सनी देओल फिल्म में महाबली हनुमान का किरदार निभाते दिखेंगे। क्योंकि आदिपुरुष को लेकर बहुत हंगामा हुआ था, तो ऐसे में मेकर्स कहानी को लेकर बहुत एहतियात से आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र को आया गुस्सा, जाते-जाते युवाओं दे गए यह नसीहत
ये भी पढ़ें:'वोट नहीं डालने पर सजा होनी चाहिए', परेश रावल ने दिया टैक्स बढ़ाने का सुझाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें