Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Book My Show report reveals Allu Arjun movie sold most tickets in 2024

‘पुष्पा 2’ या ‘स्त्री 2’, साल 2024 में किस फिल्म के बिके सबसे ज्यादा टिकट्स?

‘बुक माय शो’ ने ईयर एंड रिपोर्ट जारी की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2024 में भारत की किस फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 में ‘फाइटर’, ‘स्त्री 2’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में से कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बाजी मार ली है। वहीं अब ‘बुक माय शो’ ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस ईयर एंड रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि साल 2024 में रिलीज हुई किस फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट्स बिकी हैं।

ये बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। रिपोर्ट के बनने तक इस फिल्म के 10.8 लाख टिकट्स बिक चुकी थीं और ये फिल्म अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।

ये रहा साल का ब्लॉकबस्टर दिन

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बॉक्स ऑफिस के लिए 1 नंबर का दिन ब्लॉकबस्टर दिन साबित हुआ है। इस दिन सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ के साथ कई सारी अन्य छोटे बजट की फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और 24 घंटे में इन सभी फिल्मों की कुल 2.3 मिलियन टिकट्स बिकी थीं।

‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी में 632.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 990.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ‘स्त्री 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने हिंदी में 627.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें