Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडProtest against of Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal inter caste marriage in Bihar see

सोनाक्षी-ज़हीर की शादी के खिलाफ पटना में पोस्टर, कहा- शत्रुघ्न सिन्हा बदल लें बेटे लव-कुश और घर रामायण के नाम

  • सोनाक्षी-ज़हीर की शादी का बिहार में हो रहा है विरोध. शादी को बताया इस्लामीकरण को बढ़ावा देना। कहा ‘बिहार में घुसने नहीं देंगे’।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 01:36 PM
share Share

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल अपनी इंटरकास्ट मैरिज की वजह से खबरों में बने हुए हैं। दोनों ने धर्म से उपर प्यार को चुना और रजिस्टर मैरिज कर अपने रिश्ते को नाम दिया। लेकिन अब इस शादी के खिलाफ एक पोस्टर सामने आया है। खुद को हिंदू शिव भवानी सेना का अध्यक्ष बताने वाले शख्स ने पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि अब सोनाक्षी और ज़हीर को बिहार में घुसने नहीं दिया जाएगा। शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे में बेटी सोनाक्षी की शादी के खिलाफ ऐसा पोस्टर परिवार के लिए दुखद हो सकता है।

सोनाक्षी-जहीर की शादी का विरोध

हिंदू शिव भवानी सेना की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है, 'सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा! पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश।' आगे लिखा है -शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार, नहीं तो अपने बेटे लव और कुश, अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें। इससे हो रहा है हिंदू धर्म का अपमान। सोनाक्षी सिन्हा को 'हिंदू शिव भवानी सेना' बिहार में घुसने नहीं देगी।' पोस्टर पर ये संदेश हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने लिखवाया है।

poster

धर्म से उपर प्यार है

बता दें, शादी से पहले ऐसी खबरें थीं कि सोनाक्षी और जहीर की शादी से शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार खुश नहीं है। लेकिन शादी की रस्मों में पिता संग शामिल हुई सोनाक्षी के वीडियोज ने साबित कर दिया कि दोनों ही परिवार के लिए बच्चों की खुशियां ज्यादा जरुरी है। ज़हीर इकबाल के पिता ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो प्यार उपर धर्म को नहीं मानते हैं। उनके बच्चे हिंदू या मुस्लिम रीतिरिवाज से नहीं बल्कि रजिस्टर मैरिज कर रहे हैं। साथ ही सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन के सवाल को भी ख़ारिज कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें