बॉलीवुड की इस फिल्म को देख छलक उठे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंसू, एक्टर का दावा
- बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने दावा किया है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी थी। ऐसे में एक इवेंट के दौरान, विक्रांत से पूछा गया कि फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री का क्या रिएक्शन था? इसके जवाब में विक्रांत ने कहा, ‘बहुत लंबी बात हुई थी और मेरा मानना है कि उस चैंबर में जो बातें हुई थीं उन बातों को अपने तक रखना ज्यादा सही रहेगा।’
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
विक्रांत ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, “मैं बस ये बता सकता हूं कि उन्हें फिल्म पसंद आई, उन्होंने (पीएम मोदी) फिल्म का भरपूर आनंद लिया और हमारे द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।” बता दें, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। यही कारण है कि ये फिल्म नेताओं और फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग, फिल्म में विक्रांत मैसी के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विक्रांत की तारीफ की है।
प्रधानमंत्री ने की विक्रांत की तारीफ
विक्रांत ने बताया कि फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए थे। विक्रांत बोले, “उन्हें मेरा काम पसंद आया... उन्होंने कहा, मेरा मतलब है, यह एक ऐसी प्रशंसा है जो मेरे साथ जीवन भर रहेगी।”
फिल्म हिट साबित हुई या फ्लॉप?
जब कार्यक्रम के दौरान विक्रांत से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछा गया तब विक्रांत ने कहा, “देखिए, हर किसी का अपना नजरिया होता है। मेरी नजर से देखें तो ‘साबरमती’ ( द साबरमती रिपोर्ट) एक हिट फिल्म है। अगर आप फिल्म का बजट देखें तो फिल्म 15 करोड़ में बनी है और फिल्म ने 40 करोड़ की कमाई की है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।