‘सिलसिला’ में जया से पहले परवीन को किया था कास्ट, इस वजह से एक्ट्रेस का कर दिया था पत्ता साफ
रनजीत जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं, उन्होंने हाल ही में बताया कि परवीन बाबी को फिल्म सिलसिला में कास्ट किया था अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ। लेकिन फिर जया को उनकी जगह लिया गया।
परवीन बाबी अपने समय की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं। परवीन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उनके कई किरदार तो आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1981 की सक्सेसफुल फिल्म सिलसिला में पहले परवीन बाबी और रेखा को अमिताभ बच्चन के साथ स्टार कास्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जया बच्चन से रिप्लेस कर दिया था। इसकी वजह क्या थी आपको आगे बताते हैं।
परवीन को सिलसिला से निकाला
दरअसल, एक्टर रनजीत ने एएनआई से बात करते हुए परवीन के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की और बताया कि परवीन उस वक्त काफी निराश हो गई थीं जब उन्हें सिलसिला से निकाल दिया था। उन्होंने कहा, 'परवीन मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं। वह बिल्कुल अकेली थीं और काफी खूबसूरत भी। वह हमेशा स्माइल करती रहती थीं और हम उन्हें फावड़ा कहते थे उनके दातों की वजह से। एक बार वह काफी निराश हो गई थीं और बहुत रोई थीं। मैंने पूछा था कि क्या हुआ परवीन? हम उस वक्त कश्मीर में थे। वो फिल्म थी सिलसिला जिसकी पहले एक्ट्रेस थीं परवीन बाबी, लेकिन फिर उन्हें जाने को कहा। बस एक कॉन्ट्रोवर्सी को बढ़ाने के लिए रेखा और जया को फिल्म में साइन किया गया। नहीं तो पहले परवीन और रेखा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं अमिताभ के साथ।'
परवीन की लास्ट फिल्म
बता दें कि परवीन अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनके और जीनत अमान के बीच बड़ा कॉम्पटीशन था क्योंकि दोनों का मॉडलिंग बैकग्राउंड था। परवीन लास्ट फिल्म इरादा में नजर आई थीं जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और मुनमुन सेन भी अहम किरदार में थे।
वहीं रनजीत की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। विलेन बनकर भी रनजीत ने दर्शकों का दिल जीता है। रनजीत, बॉलीवुड के कई पॉपुलर विलेन में से एक हैं। उन्होंने रामपुर का लक्ष्मण, विक्टोरिया नंबर 203, धर्म वीर और अमर अकर एंथनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।