Paresh Rawal Calls Hera Pheri Role Gale Ka Fanda Says He Wanted To Break Out Of That Image हेरा फेरी के अपने किरदार से छुटकारा चाहते हैं परेश रावल, कहा- गले का फंदा बन गया है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParesh Rawal Calls Hera Pheri Role Gale Ka Fanda Says He Wanted To Break Out Of That Image

हेरा फेरी के अपने किरदार से छुटकारा चाहते हैं परेश रावल, कहा- गले का फंदा बन गया है

परेश रावल को हेरा फेरी फिल्म और उसके दूसरे पार्ट में बाबू राव के किरदार में काफी पसंद किया गया है, लेकिन एक्टर अपने इस किरदार से परेशान हो गए हैं और उन्हें इससे मुक्ति चाहिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
हेरा फेरी के अपने किरदार से छुटकारा चाहते हैं परेश रावल, कहा- गले का फंदा बन गया है

परेश रावल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक थी हेरा फेरी। हेरा फेरी में बाबू राव का किरदार आज तक सबका फेवरेट है। अब परेश ने इस किरदार को लेकर बात की है और बताया कि उन्हें कॉमिक रोल को लेकर टाइपकास्ट कर दिया है। वहीं जो हेरा फेरी का रोल है वो उनका गले का फंदा बन गया है। उन्होंने कहहा कि वह फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के पास भी गए थे बोलने के लिए कि उन्हें इस रोल से छुटकारा चाहिए।

क्या बोले परेश

परेश ने द ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो गले का फंदा है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था। 2006 में पार्ट 2 रिलीज हो गई थी कि मेरे पास एक फिल्म है। मुझे इसकी जो एक इमेज है न उससे छुटकारा चाहिए। सेम गेटअप के अंदर अलग किस्सम का रोल। वो आप कर के दे सकते हैं मुझे, जो भी आता है उसके अंदर हेरा फेरी हैं। मैं एक्टर हूं यार, मुझे फंसना नहीं है इस दलदल में।'

मुक्ति चाहिए मुझे

परेश ने आगे कहा, 'फिर मैं गया 2022 में आर बल्कि के पास। मैंने कहा कुछ करके दो न इसे तोड़ के दो। यह नहीं तो कुछ दूसरा करो। इसी गेट अप में मुझे कुछ दूसरा किरदार दो। मुझे दम घुटता है। खुशी तो होती है यार, लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है। इससे मुक्ति चाहिए मुझे।'

ये भी पढ़ें:बीयर की तरह पीते थे अपना पेशाब, परेश रावल ने यूं ठीक की अपनी चोट

बता दें कि इसी साल जनवरी में प्रियदर्शन ने अनाउंस किया कि वह हेरा फेरी 3 लेकर आ रहे हैं और इसके जरिए एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ आएंगे। पहली हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2006 में रिलीज हुई थी और अब तीसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।