Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPanchayat Actor Jitendra Kumar recalls living in a jhopdi in the jungle, reveals he picked up daily wage work

40 रुपये की दिहाड़ी के लिए बढ़ई के साथ काम करते थे जितेंद्र कुमार, बोले- तब मैं सिर्फ 11 साल का था

  • ‘पंचायत’ अभिनेता जितेंद्र कुमार ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहने लगे थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 02:28 PM
share Share

जीतू भैया के नाम से मशहूर अभिनेता जितेंद्र कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है। टीवीएफ पिचर्स, कोटा फैक्ट्री, पंचायत जैसी वेब सीरीज करने वाले जितेंद्र युवाओं में काफी फेमस हैं। आज उनकी नेटवर्थ सात करोड़ रुपये के आस-पास है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वह 40 रुपये के लिए गर्मी की छुट्टियों में मजदूरी किया करते थे। इतना ही नहीं, झोपड़ी में दिन गुजारते थे।

झोपड़ी में रहा करता था पूरा परिवार

जितेंद्र ने खुद साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में ये बात बताई है। जितेंद्र ने कहा, “हमारे पास जंगल में एक झोपड़ी हुआ करती थी। हमारा पूरा परिवार वहीं रहता था। हमारे पास एक पक्का मकान भी था। मेरे चाचा और पापा सिविल इंजीनियर हैं और मैं भी सिविल इंजीनियर हूं। तो क्या था जो हमारा पक्का मकान था उस मकान में दो और कमरे बनने थे। इसलिए, मेरा पूरा परिवार छह-सात महीने के लिए झोपड़ी में रहने चला गया था। मुझे याद है, मुझे वहां बड़ा अजीब लगता था।"

दिहाड़ी के लिए करता था काम

उन्होंने कहा, “अक्सर मैं गर्मियों की छुट्टियों में दिहाड़ी के लिए पेंटर या बढ़ई के साथ काम करता था। मुझे हर दिन तकरीबन 40 रुपये की दिहाड़ी मिली थी। जब ये बात मेरे पिता को पता चली तो उन्होंने मुझे बहुत डांटा। तब मैं लगभग 11 या 12 साल का था और मजदूरों की मदद करता था! इसलिए, मैंने घरों को खरोंच से बनते देखा है और उसका हिस्सा भी रहा हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें