Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMamta Kulkarni opens up about her semi nude Topless photoshoot for a magazine That Time I Said I Was virgin

'मैं तब वर्जिन थी और...', ममता कुलकर्णी ने सेमी न्यू फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सेक्स के बारे में नहीं जानती थी

  • इन दिनों ममता महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किया। इसके साथ ही ममता ने 90 के दशक में अपने सेमी न्यूड फोटोशूट पर भी चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
'मैं तब वर्जिन थी और...', ममता कुलकर्णी ने सेमी न्यू फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सेक्स के बारे में नहीं जानती थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ममता ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स संग काम किया। इन दिनों ममता महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किया। इसके साथ ही ममता ने 90 के दशक में अपने सेमी न्यूड फोटोशूट पर भी चुप्पी तोड़ी है।

टॉपलेस पोज क्यों दिया था?

ममता कुलकर्णी हाल ही में टीवी शो 'आपकी अदालत' में पहुंची थीं। इस दौरान पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे कई सवाल पूछे। रजत ने ममता से उनके 'स्टारडस्ट' मैगजीन के लिए कराए उनके सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर पूछा कि आपने टॉपलेस पोज क्यों दिया था? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, 'स्टारडस्ट वालों मेरे पास ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे अश्लील नहीं लगी। मैं उस समय काफी मासूम थी। मैं नौवीं क्लास में पढ़ती थी। मैंने उस वक्त एक स्टेटमेंट भी दिया था कि मैं अभी भी वर्जिन हूं। लोगों को ये बात हजम नहीं हुई।'

पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी

इसके बाद ममता ने कहा, 'मैं सेक्स के बारे में नहीं जानती थी। जब तक आप सेक्स के बारे में नहीं जानते हो आपको कुछ गलत नहीं लगेगा। इसलिए मुझे न्यूड फोटोशूट के बारे में भी कुछ नहीं पता था। आप यकीन करोगे मैंने 23 सालों में मैंने कोई पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी है।'

ममता कुलकर्णी

अश्लील गानों पर किया सवाल

इसके बाद रजत ने ममता ने उनके कुछ गानों को लेकर सवाल किया। उन्होंने ममता के 'छत पर सोया था बहनोई' गाने को लेकर सवाल किया। इस पर ममता ने कहा, 'ये सवाल आप माधुरी दीक्षित से करें या किसी भी डांसर से, हम सिर्फ डांस स्टेप पर ध्यान देते हैं संवादों पर नहीं । हमारा पूरा ध्यान अपने डांस स्टेप्स पर होता है।'

ये भी पढ़ें:कैंसर के इलाज के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी संग मस्ती करती नजर आईं हिना खान
ये भी पढ़ें:अशनीर ने सलमान पर किया कमेंट, उर्फी बोलीं- 'उनके सामने बोल के दिखा'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें