Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed REACTS On Ashneer Grover Viral Video She Slamming Salman Khan After Bigg Boss 18 Grilling

'फालतू का पंगा लेकर...'अशनीर ग्रोवर ने सलमान पर किया कमेंट, उर्फी बोलीं- 'उनके सामने बोल के दिखा'

  • बीते दिनों अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में अशनीर सलमान खान पर अपनी भड़ास निकालते नजर आए थे। अशनीर वीडियो में कहते हैं कि फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
'फालतू का पंगा लेकर...'अशनीर ग्रोवर ने सलमान पर किया कमेंट, उर्फी बोलीं- 'उनके सामने बोल के दिखा'

बिग बॉस 18 काफी सुर्खियों में रहा। इस शो में हर बार की तरह इस बार कई फेमस सेलिब्रिटी पहुंचे। लेकिन शो में जब शार्क टैंक इंडिया की पूर्व जज अशनीर ग्रोवर पहुंचे थे, तब सलमान खान ने उन पर उनके ही कुछ पुराने बयान को लेकर उनसे सवाल किया, जिसका जवाब उस वक्त अशनीर दे नहीं पाए थे। ऐसे में महीनों बाद अशनीर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा कि "फालतू पंगा" लिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, अब उर्फी जावेद ने अशनीर के इस बयान पर रिएक्ट किया है।

बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा!

उर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, उन पर तंज कसा है। ये अशनीर का वो वीडियो है, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर कमेंट करते हुए उन्हें काफी कुछ कहा। इस वीडियो का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! ये आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है?'

अशनीर ने सलमान के लिए कही ये बात

दरअसल, बीते दिनों अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में अशनीर सलमान खान पर अपनी भड़ास निकालते नजर आए थे। अशनीर वीडियो में कहते हैं, 'फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया गया था। ड्रामा करने के लिए किसी को बोल दो कि अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता... अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और एक बात मैं आपको बता देता हूं कि तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए।' इस वीडियो को लेकर अशनीर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें